Edited By Kuldeep, Updated: 12 Aug, 2024 08:43 PM
मनाली-जांस्कर के बीच सफर करना है तो सुबह 9 बजे से पहले शिंकुला दर्रे को पार करें। दारचा-शिंकुला के बीच स्थित नाले में साढ़े 10 बजे के बाद पानी बढ़ रहा है और हालात बाढ़ जैसे हो रहे हैं।
मनाली (सोनू): मनाली-जांस्कर के बीच सफर करना है तो सुबह 9 बजे से पहले शिंकुला दर्रे को पार करें। दारचा-शिंकुला के बीच स्थित नाले में साढ़े 10 बजे के बाद पानी बढ़ रहा है और हालात बाढ़ जैसे हो रहे हैं। शाम के समय तो बाढ़ में बड़े-बड़े पत्थर भी आ रहे हैं, धूप खिलने पर खतरा अधिक बढ़ रहा है। गर्मी से ग्लेशियर तेजी से पिघल रहे हैं, इस कारण दोपहर तक नाले में भयंकर बाढ़ आ रही है। हालांकि, सुबह के समय नाले को आर-पार करना सुरक्षित है लेकिन दोपहर बाद पानी बढ़ जाने से बीआरओ की भी दिक्कत बढ़ रही है। दूसरी ओर सोमवार को रोहतांग सहित बारालाचा व कुंजुम दर्रे में वाहनों की आवाजाही जारी रही।
रोहतांग में इन दिनों वाहनों की आवाजाही न के बराबर है। सोमवार को 26 पर्यटक वाहन ही परमिट प्राप्त कर रोहतांग पहुंचे। 400 से अधिक वाहन बारालाचा दर्रे को आर-पार कर लेह व मनाली पहुंचे। सोमवार को सरचू में भी दिनभर पर्यटकों से रौनक रही। बीआरओ अधिकारी ने बताया कि शिंकुला मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारू रखने को मशीनरी तैनात है। उन्होंने पर्यटकों व लोगों से आग्रह किया कि पूरी जानकारी लेने के बाद ही शिंकुला मार्ग पर सफर करें।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here