कोविड परीक्षार्थी को बिना शुल्क दिए मिलेगा आगामी टेट में बैठने का अवसर

Edited By Jinesh Kumar, Updated: 10 Dec, 2020 11:24 AM

covid candidates will get without fees opportunity to sit in the upcoming tet

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 12 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक 8 विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा (टैट) आयोजित की जाएंगी। इस दौरान यदि कोई टैट परीक्षार्थी कोविड की चपेट में आ जाता है तो उस परीक्षार्थी को आगामी होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा...

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 12 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक 8 विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा (टैट) आयोजित की जाएंगी। इस दौरान यदि कोई टैट परीक्षार्थी कोविड की चपेट में आ जाता है तो उस परीक्षार्थी को आगामी होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा में बिना शुल्क दिए बैठने का अवसर दिया जाएगा। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कोविड परीक्षार्थियों को राहत प्रदान की है। इससे पहले आयोजित की गई अध्यापक पात्रता परीक्षा में भी बोर्ड ने ऐसे परीक्षार्थियों को राहत दी थी। उल्लेखनीय है कि 8 विषयों की टैट के लिए फीस सहित 41808 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जे.बी.टी. टैट में फीस सहित 7934 आवेदन प्राप्त हुए हैं। शास्त्री टैट में 2038 आवेदन प्राप्त हुए हैं। टी.जी.टी. नॉन मैडीकल में 6760 आवेदन प्राप्त हुए हैं। एल.टी. में 4301 आवेदन प्राप्त हुए हैं। टी.जी.टी. आर्ट्स के लिए 15171 आवेदन प्राप्त हुए हैं  टी.जी.टी. मैडीकल में 5465 आवेदन प्राप्त हुए हैं। पंजाबी टैट के लिए 121 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उर्दू टैट के लिए 18 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस पर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी का कहना है कि  12 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक 8 विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा (टैट) आयोजित की जाएंगी। कोविड का कोई केस आएगा और रिपोट हो जाएगा तो अगले टैट में उस परीक्षार्थी को बिना शुल्क दिए परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!