सोलन में फिर कोरोना का कहर, 35 नए केस, शिमला व बिलासपुर में भी आए मामले

Edited By prashant sharma, Updated: 07 Aug, 2020 06:48 PM

corona wreaks havoc in solan 35 new cases cases in shimla and bilaspur too

प्रदेश के सोलन जिले में एक बार फिर कोरोना कहर हुआ है। शुक्रवार को जिले में 35 मामले एक साथ नए केस सामने आए हैं। इसके अलावा चंबा में तीन व बिलासपुर व शिमला में 4-4 मामले सामने आए हैं।

शिमला : प्रदेश के सोलन जिले में एक बार फिर कोरोना कहर हुआ है। शुक्रवार को जिले में 35 मामले एक साथ नए केस सामने आए हैं। इसके अलावा चंबा में तीन व बिलासपुर व शिमला में 4-4 मामले सामने आए हैं। सोलन में जो मामले सामने आए हैं उनमें बद्दी बरोटीवाला से 21 मामले हैं, जबकि शेष में 10 सोलन शहर, 3 परवाणू व एक कडाघाट का बताया जा रहा है।

इसके अलावा बिलासपुर में जो मामले आए हैं, उनमें एक 39 वर्षीय पुलिसकर्मी शामिल है। इन्हें लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस श्री नैना देवी में क्वारंटाइन किया गया था। यह पुलिसकर्मी गांव जोएल तहसील सुंदरनगर जिला मंडी का रहने वाला है। जबकि 29 वर्षीय व्यक्ति जो कि लेह लद्दाख से 26 जुलाई को आया था, होम क्वारंटाइन किया गया था। यह गांव विजयपुर तहसील झंडूता का रहने वाला है। एक अन्य व्यक्ति उम्र 33 वर्ष 4 अगस्त को जबलपुर से आया था, पॉजिटिव पाया गया है। यहगांव बेरी चौक तहसील घुमारवीं बिलासपुर का रहने वाला है। जबकि एक अन्य 35 वर्षीय व्यक्ति जोकि कांटेक्ट ऑफ पॉजिटिव व्यक्ति है, इन्हें होम क्वारंटाइन किया गया था। यह गांव समोह तहसील झंडूता बिलासपुर का रहने वाला है।

दूसरी ओर प्रदेश की राजधानी शिमला जिला में आज 4 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जिनमें 3 मिल्ट्री के जवान है जबकि एक मामला अर्की का है जो आईजीएमसी की फ्लू ओपीडी में आया है। सभी को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है। शिमला सीएमओ सुरेखा चोपड़ा ने पुष्टि की है। इसके अलावा चंबा में सुबह 10 मामले आने के बाद शाम को और तीन नए केस सामने आए हैं। इनमें एक धरोग मोहल्ले की 45 वर्षीय महिला है व चंबा के एक दंपत्ति है, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!