Big news : केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली में भी हो सकेगी कोरोना सेंपल की जांच

Edited By prashant sharma, Updated: 04 Apr, 2020 12:34 PM

corona sample will also be investigated in central research institute kasauli

हिमाचल में अब केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली में भी कोरोना वायरस के सैंपल की जांच हो पाएगी। इस संबंध में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिचर्स की ओर से भी अनुमति मिल गई है।

शिमला : हिमाचल में अब केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली में भी कोरोना वायरस के सैंपल की जांच हो पाएगी। इस संबंध में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिचर्स की ओर से भी अनुमति मिल गई है। प्रदेश में इससे पूर्व पहले दो ही संस्थानों आइजीएमसी शिमला व टांडा अस्पताल में कोरोना वायरस के सैंपलों की जांच होती थी। दरअसल हिमाचल सरकार ने केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली में कोरोना के सैंपल जांचने की अनुमति मांगी थी, जिसके बाद इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के डायरेक्टर डॉ. अजय कुमार तहलान ने संस्थान को कोरोना वायरस के सैम्पलों की जांच की अनुमति दी। यहां सैंपल जांच का विकल्प मौजूद होने के बाद सोलन व सिरमौर जिलों के लिए ज्यादा सहूलियत रहेगी। बता दें ,शुक्रवार को इस लैब के स्टाफ को शिमला में ट्रेनिंग दी जा चुकी है। साथ ही उन्हें टेस्ट किट भी दी गई है। शनिवार से वह लैब में कंट्रोल टेस्ट लगाएंगे। उसके बाद आईसीएमआर फाइनल अप्रूवल देगा। अगर सब सही रहता है तो रविवार से यहां कोरोना के सैंपल भेजने शुरू कर दिए जाएंगे। यहां सोलन, सिरमौर व ऊना जिला के टेस्ट की जांच हो सकेगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!