Edited By Vijay, Updated: 08 Oct, 2022 12:31 AM

आगामी विधानसभा चुनाव के टिकट आबंटन को लेकर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की दूसरी बैठक शुक्रवार को दिल्ली में हुई। दीपादास मुंशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेश की 68 में से 22 सीटों पर मंथन हुआ लेकिन 18 सीटों पर सहमति नहीं बन पाई।
शिमला (राक्टा): आगामी विधानसभा चुनाव के टिकट आबंटन को लेकर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की दूसरी बैठक शुक्रवार को दिल्ली में हुई। दीपादास मुंशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेश की 68 में से 22 सीटों पर मंथन हुआ लेकिन 18 सीटों पर सहमति नहीं बन पाई। इनमें कुटलैहड़, हमीरपुर, भोरंज, जयसिंहपुर, बैजनाथ, शाहपुर, मंडी सदर, इंदौरा, सुलह, जोगिंद्रनगर व चुराह सहित अन्य सीटें शामिल बताई जा रही हैं, ऐसे में 2 से लेकर 4 दावेदारों के नाम पैनल में भेजे गए। बैठक में 4 सीटों पर सिंगल नाम भेजने की सहमति बनी है, जिनमें चौपाल से रजनीश किमटा, धर्मपुर से डाॅ. पन्ना लाल, नूरपुर से अजय महाजन और बंजार से खिमी राम का नाम शामिल है।
प्रियंका वाड्रा की रैली से पहले जारी होगी प्रत्याशियों की पहली सूची
स्क्रीनिंग कमेटी की दोपहर बाद चली बैठक देर शाम तक चली, जिसके बाद केेंद्रीय चुनाव समिति को रिपोर्ट भी भेज दी गई, ऐसे में आगामी 10 अक्तूबर से पहले केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो सकती है और 14 अक्तूबर को जिला सोलन में होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा की रैली से पहले प्रत्याशियों की पहली सूची जारी हो सकती है। केंद्रीय चुनाव समिति 68 में से 46 सीटों पर पहले ही मंथन कर 35 से 40 टिकट तय कर चुकी है, ऐसे में अब स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा 22 सीटों की भेजी गई रिपोर्ट पर अगली बैठक में चर्चा होगी और शेष सीटों के प्रत्याशियों पर अंतिम निर्णय लेकर मोहर लगाएगी। धर्मशाला, सराज, भरमौर, सरकाघाट व नालागढ़ सहित कुछ अन्य सीटों की टिकटों को भी केंद्रीय चुनाव समिति होल्ड पर रखे हुए है।
शिमला से अब दौड़ में अब 4 चेहरे
शिमला शहरी सीट को लेकर कांग्रेस टिकट के लिए खासा घमासान मचा हुआ है। सूचना के अनुसार स्क्रीनिंग कमेटी ने हरीश जनारथा, नरेश चौहान, यशवंत छाजटा और महेश्वर चौहान का नाम पैनल में शामिल किया है। इसी तरह ठियोग से कुलदीप सिंह राठौर, दीपक राठौर और इंदू वर्मा को नाम भेजे जाने की सूचना है। मंडी सदर से भी दो महिला नेत्रियों के नाम भेजे जाने की सूचना है।
दो नेताओं की तीखी बहस
सूचना के अनुसार बैठक में दो नेताओं के बीच पैनल को लेकर तीखी नोक-झोंक हुई। ऐसे में एक वरिष्ठ नेता को माहौल शांत करवाना पड़ा। कुछ सीटों पर पैनल और सिंगल नाम भेजने पर विवाद हुआ।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here