Sirmaur: कांग्रेस का खटाखट मॉडल अब खटारा, बीमार और लाचार मॉडल : अनुराग

Edited By Vijay, Updated: 17 Apr, 2025 06:21 PM

congress s khataka is now a junk sick and helpless  anurag

पच्छाद में भाजपा कार्यकर्त्ताओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के खटाखट मॉडल को जहां खटारा, बीमार और लाचार मॉडल करार दिया, वहीं नैशनल हैराल्ड मामले में भी कांग्रेस को आड़े हाथ लिया।

नाहन/सराहां (आशु/नि.स.) : पच्छाद में भाजपा कार्यकर्त्ताओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के खटाखट मॉडल को जहां खटारा, बीमार और लाचार मॉडल करार दिया, वहीं नैशनल हैराल्ड मामले में भी कांग्रेस को आड़े हाथ लिया।

अनुराग ने आरोप लगाया कि एक तरफ हिमाचल प्रदेश की जनता 10 गारंटियों को पूरा करने का इंतजार कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार है, जिसे जनता का कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि एक ओर ईडी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर नैशनल हैराल्ड मामले में चार्जशीट दाखिल की है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस केे ईको सिस्टम चोर मचाए शोर जैसी स्थिति में है। कांग्रेस इस मामले में देशव्यापी चोर मचाए शोर अभियान चलाने जा रही है। चार्जशीट के मामले में कांग्रेस के ईको सिस्टम को मानों सांप सूंघ गया है। एक अखबार जो पंडित नेहरू के समय से चलती थी, वह नेहरू-गांधी परिवार का मुद्रा मोचन था। यह अखबार नेहरू के समय से राहुल गांधी के समय तक चलती थी, जिसे एक प्राइवेट जागीर बनाकर रख दिया गया।

सांसद अनुराग ने कहा कि नैशनल  हैराल्ड एक साप्ताहिक अखबार है, जो सप्ताह में भी कितनी छपती है, वह देश को भी पता नहीं है। लेकिन जो डेली अखबार है, जिसके कई एडिशन जाते हैं, उससे कई गुना ज्यादा पैसा हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने इस अखबार को देने का काम किया। सरकार ने करोड़ों रुपए के विज्ञापन एक ऐसे अखबार को दे दिए, जिसका दूर-दूर तक हिमाचल से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि नैशनल हैराल्ड नेहरू-गांधी परिवार का एक एटीएम बनकर रह गया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस का खटाखट-खटाखट मॉडल अब खटारा, बीमार और लाचार मॉडल बनकर रह गया है। उन्होंने कहा कि संसद में वक्फ को लेकर उन्होंने भाषण दिया तो हिमाचल में कांग्रेस को मिर्ची लगी। मिर्ची ज्यादा लगी, लेकिन यहां कांग्रेस के ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं हुए। कांग्रेस ने शिमला में धरना-प्रदर्शन किया, लेकिन 60 लोग भी इकट्ठे नहीं हुए, क्योंकि कांग्रेस के कार्यकर्त्ता भी जानते हैं कि कांग्रेस के नेताओं ने जहां नैशनल हैराल्ड घोटाला किया तो वहीं वक्फ की जमीनों को खाने और घोटाले का काम भी कांग्रेस के नेताओं ने किया। उन्होंने वक्फ को लेकर कांग्रेस को खूब खरी-खोटी सुनाई।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!