Shimla: अब घर बैठे मिलेगी मेडिकल काऊंसिल की जानकारी, CM सुक्खू ने किया हाईटेक वैबसाइट का शुभारंभ

Edited By Vijay, Updated: 08 Jan, 2026 05:39 PM

cm sukhu launched hightech website

स्टेट अलाइड एंड हैल्थ केयर काऊंसिल हिमाचल प्रदेश की वैबसाइट का मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में वीरवार को शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल राज्य संबद्ध एवं स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में डिजिटल सुशासन, पारदर्शिता और दक्षता की दिशा...

शिमला (संतोष): स्टेट अलाइड एंड हैल्थ केयर काऊंसिल हिमाचल प्रदेश की वैबसाइट का मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में वीरवार को शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल राज्य संबद्ध एवं स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में डिजिटल सुशासन, पारदर्शिता और दक्षता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि वैबसाइट में काऊंसिल से सम्बन्धित महत्वपूर्ण सूचनाएं सरल तरीके से उपलब्ध करवाई जाएंगी। यह वैबसाइट स्वास्थ्य पेशेवरों, शिक्षण संस्थानों, विद्यार्थियों तथा आम नागरिकों के लिए एक विश्वसनीय और उपयोगकर्त्ता-अनुकूल माध्यम के रूप में कार्य करेगी, जिससे सेवाओं तक आसान पहुंच सुनिश्चित होगी।

उन्होंने कहा कि राज्य एनसीएएचपी अधिनियम को लागू करने में देशभर में अग्रणी रहा है। इसके लागू होने से वन नेशन-वन करिकुलम-वन रजिस्ट्रेशन’ की अवधारणा को बल मिलेगा। इससे अलाइड एंड हैल्थ केयर पाठ्यक्रमों में और गुणवत्ता सुनिश्चित होगी। कौंसिल के अध्यक्ष विनोद चौहान ने वैबसाइट के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कौंसिल की विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया। इस अवसर पर विधायक संजय अवस्थी, निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क राजीव कुमार, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सचिव हरीश गज्जू, सचिव, स्टेट अलाइड एंड हैल्थ केयर कौंसिल राजेश कौशिक तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!