Edited By Vijay, Updated: 15 Nov, 2020 07:35 PM

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का शिमला दौरा हिमाचल प्रदेश के सियासी माहौल को गरमा गया। अपने दौरे के दौरान खट्टर सबसे पहले राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मिलने राजभवन पहुंचे, जहां पर उनके स्वागत के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद थे।
शिमला (कुलदीप): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का शिमला दौरा हिमाचल प्रदेश के सियासी माहौल को गरमा गया। अपने दौरे के दौरान खट्टर सबसे पहले राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मिलने राजभवन पहुंचे, जहां पर उनके स्वागत के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद थे। राजभवन के बाद खट्टर मुख्यमंत्री से मिलने ओकओवर भी आए और उसके बाद वह भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मिले। हालांकि पार्टी के स्तर पर उनका यह निजी दौरा था लेकिन चर्चा इस बात की भी है कि खट्टर दीपावली पर्व के बहाने हिमाचल में सत्तारुढ़ दल की नब्ज टटोल गए।
हिमाचल में संगठन का काम देख चुके हैं खट्टर
उल्लेखनीय है कि खट्टर हिमाचल प्रदेश में संगठन का काम देख चुके हैं और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के भी करीबी हैं, ऐसे में उनके निजी दौरे के भी सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। इस तरह खट्टर चंद दिन शिमला में गुजारने के बाद दीपावली के दिन हरियाणा के लिए रवाना हो गए लेकिन जाने से पहले वह कुछ अस्वस्थ हो गए थे। इस कारण चिकित्सकों की राय लेने के लिए उन्हें कुछ समय के लिए आईजीएमसी अस्पताल शिमला भी जाना पड़ा।