Edited By Vijay, Updated: 26 May, 2023 12:18 AM

बुधवार रात को तेज तूफान के कारण विद्युत आपूॢत बाधित होने के बाद भी मुख्यमंत्री ने मोमबत्ती की रोशनी में अधिकारियों के साथ बैठकें कीं। कांगड़ा जिला के प्रवास के दूसरे दिन नरवाणा में बायो-डाइवॢसटी पार्क का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों के साथ मिनी...
धर्मशाला/शिमला (ब्यूरो): बुधवार रात को तेज तूफान के कारण विद्युत आपूॢत बाधित होने के बाद भी मुख्यमंत्री ने मोमबत्ती की रोशनी में अधिकारियों के साथ बैठकें कीं। कांगड़ा जिला के प्रवास के दूसरे दिन नरवाणा में बायो-डाइवॢसटी पार्क का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों के साथ मिनी सचिवालय धर्मशाला में बैठक की। अधिकारियों ने उन्हें अवगत करवाया कि तकनीकी खराबी के कारण विद्युत आपूॢत बाधित है और इसे बहाल होने में समय लग सकता है। इस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जिला कांगड़ा के विकास के लिए मोमबत्ती की रोशनी में भी बैठक करनी पड़े तो अवश्य करूंगा। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि 5 जून को शिमला में दोबारा इस विषय पर समीक्षा बैठक करेंगे।
मुख्यमंत्री ने पत्रकार को उपचार के लिए दिए 2 लाख
चाहे बर्फबारी में सड़कें बंद होने के कारण उपचार से महरूम मरीज हो या फिर किसी भी विपदा की स्थिति में कोई क्यों न हो, मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने हमेशा दरियादिली दिखाई है। वीरवार को जब एक दैनिक समाचार पत्र के वरिष्ठ संवाददाता ने अपने स्वास्थ्य उपचार के लिए मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार मीडिया नरेश चौहान को पत्र भेज सरकार की तरफ से मदद की गुहार लगाई तो उन्होंने संबंधित पत्र को मुख्यमंत्री के व्हाट्सएप नंबर पर ही भेज दिया। मुख्यमंत्री ने हैदराबाद एयरपोर्ट पर उतरने के बाद जैसे ही व्हाट्सएप नंबर पर भेजे पत्र को देखा तो तत्काल उन्होंने हजारों किलोमीटर दूर से ही अपनी ऐच्छिक निधि से 2 लाख रुपए की धनराशि जारी करने के निर्देश दिए। यह धनराशि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिलाधीश के माध्यम से मुहैया करवाई गई है। गौर हो कि इससे पहले मुख्यमंत्री सुक्खू ने जिला शिमला के दुर्गम क्षेत्र डोडरा क्वार से 2 मरीजों और चम्बा से 1 मरीज को चौपर के माध्यम से एयरलिफ्ट करवाकर उन्हें समय पर उपचार मुहैया करवाया है। सीएम के प्रधान सलाहकार मीडिया नरेश चौहान ने कहा कि सरकार हर वर्ग के साथ खड़ी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here