Edited By Ekta, Updated: 09 Aug, 2019 12:28 PM

कुल्लू जिले में मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया हुआ है। लोगों के लिए बारिश अब आफत बन गई है। कुल्लू में दो दिनों से हो रही बारिश से घाटी का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऊझी घाटी के बाद अब मणिकर्ण वैली के कटागला में शुक्रवार सुबह बादल फटा।