चंबा में बादल फटने से हड़कंप, हर तरफ तबाही

Edited By Jyoti M, Updated: 06 Jul, 2025 11:22 AM

cloudburst causes panic in chamba destruction everywhere

हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले के चुराह क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। इस घटना के कारण अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन से क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है। चुराह उपमंडल के कई गांवों में बादल फटने के बाद भारी मात्रा में पानी और मलबा घुस गया। इससे कई...

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले के चुराह क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। इस घटना के कारण अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन से क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है।

चुराह उपमंडल के कई गांवों में बादल फटने के बाद भारी मात्रा में पानी और मलबा घुस गया। इससे कई घर क्षतिग्रस्त हो गए और कुछ वाहन भी पानी के तेज बहाव में बह गए। अभी तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

सड़कें अवरुद्ध होने से आवागमन बाधित हुआ है और बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और नदी-नालों के करीब न जाने की अपील की है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक और बारिश होने की संभावना जताई है, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है।

यह घटना प्राकृतिक आपदाओं के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाती है और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। प्रशासन नुकसान का आकलन कर रहा है और प्रभावितों को हरसंभव सहायता प्रदान करने का प्रयास कर रहा है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!