Edited By Kuldeep, Updated: 09 Nov, 2025 06:32 PM

रविवार को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने पत्नी के साथ माता श्री चिंतपूर्णी के दरबार में माथा टेका। इस मौके पर डीसी ऊना जतिन लाल, एसपी ऊना अमित यादव और डीएसपी वसुधा सूद आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
चिंतपूर्णी (राकेश): रविवार को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने पत्नी के साथ माता श्री चिंतपूर्णी के दरबार में माथा टेका। इस मौके पर डीसी ऊना जतिन लाल, एसपी ऊना अमित यादव और डीएसपी वसुधा सूद आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। चिंतपूर्णी मंदिर के पुजारी नव कालिया और सचिन कालिया ने विधिवत रूप से वैदिक मंत्रों का उच्चारण कर पूजा-अर्चना करवाई और मां के दरबार में हाजिरी लगवाई। पूजन के बाद मंदिर परिसर में स्थित वट वृक्ष को प्रणाम किया और हवन कुंड में आहुतियां डालकर सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर राज्यपाल ने माता चिंतपूर्णी के चरणों में अपनी श्रद्धा व्यक्त की और प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।