मुख्यमंत्री की योजनाओं से शिक्षा में आया बहुत बड़ा सुधार: सुनील शर्मा बिट्टू

Edited By Jyoti M, Updated: 23 Nov, 2025 11:23 AM

chief minister s schemes brought improvement in education

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर का वार्षिक उत्सव शनिवार को मनाया गया, जिसमें मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई देते हुए सुनील...

हमीरपुर। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर का वार्षिक उत्सव शनिवार को मनाया गया, जिसमें मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई देते हुए सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में कई ऐसी नई एवं दूरदर्शी योजनाएं आरंभ कर रहे हैं, जोकि सिर्फ हिमाचल प्रदेश में ही नहीं, बल्कि देश के किसी राज्य में भी शुरू नहीं हुई थीं। उन्होंने कहा कि पौने तीन वर्षों के दौरान मुख्यमंत्री की नई योजनाओं और शैक्षणिक ढांचे में व्यापक सुधारों के कारण ही आज शिक्षा की गुणवत्ता में हिमाचल प्रदेश की रैंकिंग 21वें नंबर से ऊंची छलांग लगाते हुए चौथे नंबर पर पहुंच गई है।

सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि मुख्यमंत्री ने नशे के विरुद्ध एक बड़ी जंग का ऐलान किया है। इस नशा विरोधी जंग को जीतने के लिए सभी लोगों का सहयोग बहुत जरूरी है। आम लोगों के सक्रिय सहयोग से ही नशे को पूरी तरह खत्म किया जा सकता है। उन्होंने छात्राओं से सभी कुरीतियों और अत्याचारों का मुकाबला करने के लिए स्वयं को सक्षम एवं सशक्त बनाने की अपील भी की।

उन्होंने समारोह में नशे की समस्या पर प्रस्तुत किए गए लघु नाटक की सराहना करते हुए अपनी ओर से 2100 रुपये और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए भी 5100 रुपये देने की घोषणा भी की। सुनील शर्मा बिट्टू ने शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों में सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य पूनम चौहान ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों तथा छात्राओं के अभिभावकों का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके खूब तालियां बटोरीं। समारोह में एपीएमसी के अध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व पार्षद राजेश चौधरी, राकेश वर्मा, अन्य पूर्व पार्षद, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, एसएमसी के पदाधिकारी, शिक्षक और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।  
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!