Chamba: गंदा पानी पीने को मजबूर हुए लोग, घरों में आ रहा मटमैला पानी

Edited By Rahul Singh, Updated: 27 Aug, 2024 03:02 PM

chamba people forced to drink dirty water

नगर परिषद चम्बा के सबसे बड़े सुलतानपुर वार्ड में लोगों के घरों में मटमैला पानी आ रहा है जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे में कई बार शिकायत के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। यह बात अर्थ फाऊंडेशन चम्बा की बैठक...

चम्बा, (रणवीर): नगर परिषद चम्बा के सबसे बड़े सुलतानपुर वार्ड में लोगों के घरों में मटमैला पानी आ रहा है जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे में कई बार शिकायत के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। यह बात अर्थ फाऊंडेशन चम्बा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधान अजय कुमार ने कही। इस मौके पर संस्था के सचिव हंसराज ठाकुर, सदस्य देवेन्द्र कश्यप, एम.एल. ठाकुर, सुनील दत्त, सुमन लता समेत अन्य मौजूद रहे। उन्होंने जल शक्ति विभाग चम्बा की कार्यप्रणाली पर प्रश्न खड़े करते हुए कहा है कि विभाग का पीने के पानी की योजनाओं पर कोई नियंत्रण नहीं है।

बहुत से इलाकों में पीने का पानी पिछले कुछ दिनों से मटमैला आ रहा है। पानी इतना मटमैला है कि उसको पीना तो दूर कपड़े भी नहीं धोए जा सकते हैं और यह गंभीर बीमारियों को भी सीधा-सीधा निमंत्रण है। वर्तमान समय में जल शक्ति विभाग की कार्यप्रणाली सुचारू नहीं है और संदेहास्पद भी है। कहा कि बरसात हर वर्ष आती है, जल शक्ति विभाग ऐसी सुचारू योजनाओं को अमलीजामा पहना देता है कि बरसात से पहले पानी के टैंकों की सफाई व पानी की नालियों की ठीक से देखभाल की जाए लेकिन कागजों में ही ऐसा किया जा रहा है।

जवाबदेही विभाग के अधिकारियों की बनती है जबकि प्रदेश सरकार की जल नीति के अनुसार प्रदेश जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल योजना से प्रत्येक परिवार को नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल प्रदान किया जाएगा लेकिन सच्चाई जनता के सामने है, किस तरह का पानी जल शक्ति विभाग लोगों को पिलाने के लिए मजबूर कर रहा है। बैठक में विभाग से पुनः मांग की गई कि साफ पानी उपलब्ध करवाया जाए।

संबंधित लोगों को जागरूक करने के लिए सुलतानपुर में एक कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह भी मांग की गई कि सुलतानपुर में बनाया शौचालय बंद पड़ा है जिससे आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। हा है। इससे मोहल्ले की स्वच्छता भी प्रभावित होती है। सरकार से यह मांग है कि सुलतानपुर मैं शौचालय की जगह सुलभ शौचालय का निर्माण करवाया जाए।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!