Edited By Jyoti M, Updated: 30 Dec, 2025 11:08 AM

जिला मुख्यालय चंबा में सार्वजनिक वितरण समिति की बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सुचारू संचालन को अधिक प्रभावी बनाने बारे विस्तृत चर्चा की गई।
चंबा। जिला मुख्यालय चंबा में सार्वजनिक वितरण समिति की बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सुचारू संचालन को अधिक प्रभावी बनाने बारे विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत माह 2025 से 30 नवंबर 2025 तक योजनावार वितरण एवं उपलब्धता की स्थिति, निरीक्षण संबंधी कार्य, खाद्यान्नों की गुणवत्ता सुनिश्चित बनाने के लिए नमूनों का एकत्रीकरण, एलपीजी वितरण, पोस मशीनों के उपयोग, ई-केवाईसी तथा नई उचित मूल्य की दुकानों को खोलने से संबंधित विभिन्न विषयों बारे विस्तृत विचार विमर्श किया गया।
बैठक में उपायुक्त ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के सभी क्षेत्रों में खाद्यानों की गुणवत्ता व समय पर पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा संबंधित विभागों के साथ मिलकर राशन कार्ड धारकों व राशन कार्ड में शामिल व्यक्तियों का सत्यापन भी सुनिश्चित किया जाए। बैठक में जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण समिति के सदस्य सचिव एवं जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले करण ठाकुर ने अवगत करवाया कि वर्तमान में जिला में विभिन्न श्रेणियों के कुल 1,37,069 राशन कार्ड धारक हैं जिनकी कुल आबादी 5,38,457 है । उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2025- 26 में 30 नवंबर 2025 तक जिला में कुल 20,46,515.637 क्विंटल विभिन्न खाद्यान्न उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से बेचे गए हैं। इस अवधि में उचित मूल्य की दुकानों अनुज्ञप्तिधारियों तथा अन्य दुकानों के 1594 निरीक्षण किए गए हैं जिनमें 103 अनियमिताएं पाई गई हैं।
निरीक्षण के 26 मामलों में चेतावनी जारी की गई है तथा 14600 रूपये की प्रतिभूति एवं मूल्यांतर राशि वसूल की गई है। इसके अलावा पॉलिथीन कंपाउंडिंग के तहत 69000 रूपए की राशि वसूल की गई है। इसके अलावा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिला की कुल 263804 आबादी को अधिनियम के अंतर्गत लाभ दिया जा रहा है। बैठक में सदस्य सचिव एवं जिला नियंत्रित खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले करण ठाकुर, एआरसीएस सुरजीत सिंह, एफसीआई के डिपो इंचार्ज मानव शर्मा तथा हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक निशि कांत सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।