Edited By Vijay, Updated: 05 Aug, 2025 06:42 PM

ऊना जिला के हरोली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव भदसाली में मंगलवार को दिनदहाड़े चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। शातिर चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए नकदी और कीमती गहनों पर हाथ साफ कर दिया।
हरोली (दत्ता): ऊना जिला के हरोली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव भदसाली में मंगलवार को दिनदहाड़े चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। शातिर चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए नकदी और कीमती गहनों पर हाथ साफ कर दिया। वारदात उस समय की गई जब दोनों घरों में कोई भी मौजूद नहीं था। घटना की जानकारी मिलते ही पंडोगा पुलिस चौकी से एएसआई चैन सिंह, हैड कांस्टेबल संजीव कुमार और अन्य पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार चोरी की यह वारदात गांव भदसाली हार स्थित बाबा बोदल शाह रोड के पास वार्ड नंबर-9 में हुई। चोरों ने यहां 2 घराें को अपना निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि यह वारदात सुबह करीब साढ़े 11 बजे से 12 बजे के बीच की है। उस वक्त घर के सभी सदस्य किसी आवश्यक कार्य के चलते बाहर गए हुए थे। चोरों ने दोनों घरों के मुख्य दरवाजाें के ताले तोड़कर भीतर घुसने के बाद कमरों में रखे सभी सामान को बुरी तरह बिखेर दिया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चोरों ने एक घर से सोने की अंगूठी, कान की बालियां, चांदी का कड़ा, पाजेब, चेन और करीब 8000 रुपए नकद चुरा लिए हैं। चोरों ने अलमारी, ट्रंक और बैड में रखा हर सामान बारीकी से खंगाला। दूसरे घर में भी चोरी की नियत से सारा सामान इधर-उधर बिखेर दिया गया, हालांकि वहां से कुछ चोरी हुआ या नहीं, इसकी जानकारी जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।
पुलिस ने दोनों घरों के मालिकों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मौके से सुराग जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों की पहचान हो सके। डीएसपी मोहन रावत ने बताया कि शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।