Edited By prashant sharma, Updated: 24 Sep, 2021 11:40 AM

पुलिस थाना क्षेत्र हरिपुर के अंतर्गत निकटवर्ती क्षेत्र बनखंडी में बगलामुखी मंदिर के समीप सड़क किनारे रेहड़ी लगाने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार रेहड़ी लगाए जाने की वजह से यातायात की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी।
हरिपुर (गगन) : पुलिस थाना क्षेत्र हरिपुर के अंतर्गत निकटवर्ती क्षेत्र बनखंडी में बगलामुखी मंदिर के समीप सड़क किनारे रेहड़ी लगाने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार रेहड़ी लगाए जाने की वजह से यातायात की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी। साथ ही आम लोगों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। इसकी वजह से पुलिस ने रेहड़ी लगाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी सुशील कुमार ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।