Edited By prashant sharma, Updated: 08 Oct, 2020 06:09 PM

पुलिस चौकी मैहतपुर के तहत गांव रायपुर सहोड़ा में मारपीट का मामला सामने आया है। इस संबंध में 29 वर्षीय व्यक्ति ने वार्ड-7 मैहतपुर बसदेहड़ा के एक व्यक्ति पर मारपीट का आरोप लगाया है।
ऊना (सुरेन्द्र) : पुलिस चौकी मैहतपुर के तहत गांव रायपुर सहोड़ा में मारपीट का मामला सामने आया है। इस संबंध में 29 वर्षीय व्यक्ति ने वार्ड-7 मैहतपुर बसदेहड़ा के एक व्यक्ति पर मारपीट का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि गत रात्रि हमलावर ने उसके घर के बाहर आकर न केवल गाली-गलौच की बल्कि उस पर लोहे की रॉड व पाइप के साथ हमला बोल दिया। इससे वह बुरी तरह से घायल हुआ है। पुलिस ने मेडिकल करवाने के बाद आरोपी के खिलाफ धारा 451, 323 व 504 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर आगामी जांच आरंभ कर दी है। इसी प्रकार बंगाणा क्षेत्र के तहत अम्बेहड़ा धीरज के मयोड़ के व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उसी के गांव के एक व्यक्ति ने अपने साथियों सहित गत रात्रि गाली-गलौच कर उससे मारपीट की है। पुलिस इस शिकायत के आधार पर धारा 325, 504, 323 व 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।