रफ्तार का कहर: अटल टनल के भीतर भिड़ी कारें, पुलिस ने की यह अपील

Edited By Jyoti M, Updated: 02 Jan, 2026 01:00 PM

cars collided inside the atal tunnel police issued this appeal

रोहतांग की प्रसिद्ध अटल टनल गुरुवार की शाम एक बड़े हादसे का गवाह बनी, जब सुरंग के भीतर रफ्तार का रोमांच अचानक चीख-पुकार में बदल गया। गनीमत यह रही कि लोहे की भिड़ंत के बीच मानवीय जान सुरक्षित बच गई, लेकिन चार गाड़ियां इस कदर आपस में उलझीं कि टनल के भीतर...

हिमाचल डेस्क। रोहतांग की प्रसिद्ध अटल टनल गुरुवार की शाम एक बड़े हादसे का गवाह बनी, जब सुरंग के भीतर रफ्तार का रोमांच अचानक चीख-पुकार में बदल गया। गनीमत यह रही कि लोहे की भिड़ंत के बीच मानवीय जान सुरक्षित बच गई, लेकिन चार गाड़ियां इस कदर आपस में उलझीं कि टनल के भीतर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

कैसे हुआ यह हादसा?

सुरंग के सन्नाटे को तब ब्रेक की तीखी आवाजों ने चीर दिया जब एक तेज रफ्तार कार ने नियंत्रण खोकर अपने आगे चल रहे वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी प्रभावी थी कि इसने एक 'कैरम इफेक्ट' पैदा कर दिया, जिसके चलते आगे-पीछे चल रहे कुल चार वाहन एक-दूसरे से जा भिड़े।

नुकसान: भिड़ंत में गाड़ियों के अगले और पिछले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं।

राहत: पुलिस के अनुसार, सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है।

पुलिस की कार्रवाई और सावधानी की अपील

हादसे के तुरंत बाद मनाली पुलिस की टीम मौके पर पहुँची। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है और टनल के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।

बर्फीले रास्तों के लिए जरूरी सलाह

प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय चालकों के लिए एक विशेष एडवाइजरी जारी की है:

रफ्तार पर लगाम: सुरंग के भीतर निर्धारित गति सीमा का कड़ाई से पालन करें।

4x4 वाहनों को प्राथमिकता: बर्फबारी और फिसलन भरे रास्तों पर सफर करने के लिए फोर-बाय-फोर वाहनों का ही उपयोग करें।

दूरी बनाए रखें: आगे चल रहे वाहन से पर्याप्त दूरी रखें ताकि आपातकालीन स्थिति में ब्रेक लगाने का समय मिल सके।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!