Edited By Vijay, Updated: 28 Nov, 2021 06:03 PM

पुलिस ने एक कार चालक को 12.77 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि बहडाला निवासी रजत कुमार ने पुलिस को बताया कि वह व कुलवन्त सिंह अपने निजी काम से...
ऊना (विशाल): पुलिस ने एक कार चालक को 12.77 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि बहडाला निवासी रजत कुमार ने पुलिस को बताया कि वह व कुलवन्त सिंह अपने निजी काम से फतेहपुर में बने डम्प पर आए थे कि इतने में एक इनोवा कार आई जिसका चालक कार से उतर कर सिगरेट पीने लगा व उन्हें देखकर भागने की कोशिश करने लगा। उन दोनों ने थोड़ा आगे जाकर उसे पकड़ लिया व उस व्यक्ति पर शक होने पर पुलिस चौकी मैहतपुर को फोन करके पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार चालक की तलाशी ली तो उससे 12.77 ग्राम चरस बरामद हुई। एसपी ने बताया कि इस सन्दर्भ में कार चालक संजय कुमार निवासी बडैहर, तहसील व जिला ऊना के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20-61-85 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here