Edited By Vijay, Updated: 28 Apr, 2022 11:35 PM

चम्बा जिले के कुंडी-तुर मार्ग पर सतौर के निकट एक कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में चालक समेत 6 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल चम्बा पहुंचाया गया।
चम्बा (काकू): चम्बा जिले के कुंडी-तुर मार्ग पर सतौर के निकट एक कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में चालक समेत 6 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल चम्बा पहुंचाया गया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा रैफर किया गया है जबकि 4 लोगों का चम्बा में ही इलाज चल रहा है। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकरी के अनुसार वीरवार को कार तुर से कुंडी की तरफ जा रही थी। इसमें चालक सहित 6 लोग सवार थे। जब कार सतौर के निकट पहुंची तो चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार करीब 150 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। हादसे का पता लगते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तथा घायलों को खाई से निकाल कर सड़क तक पहुंचाया। वहीं पुलिस को भी हादसे की सूचना दी गई। पुलिस की टीम ने घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज एवं अस्पताल चम्बा भिजवाया। मेडिकल काॅलेज चम्बा के एमएस डाॅ. अशोक कौशल ने बताया कि घायलों की हालत स्थिर है। 2 घायलों को टांडा रैफर किया गया है। डीएसपी हैडक्वार्टर अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर हादसे के असल कारणों की जांच शुरू कर दी है।
ये हुए घायल
हादसे में नरोत्तम (27) पुत्र स्वरूप निवासी गांव गुराड़ डाकघर राख जिला चम्बा, रमेश (32) पुत्र बलदेव निवासी गांव तुर डाकघर ब्रेही जिला चम्बा, टेक चंद (47) पुत्र चतरो राम निवासी गांव तुर डाकघर ब्रेही जिला चम्बा, दीपक (18) पुत्र स्वरूप निवासी गांव गुराड़ डाकघर राख जिला चम्बा, अक्षु (19) पुत्र सुरेश निवासी गांव गुराड़ डाकघर राख जिला चम्बा व कुलदीप (40) पुत्र हरदयाल निवासी गांव थुलेल डाकघर सामरा जिला चम्बा घायल हुए हैं। इनमें से अक्षु व टेक चंद की गंभीर हालत को देखते हुए टांडा रैफर किया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here