Edited By Vijay, Updated: 21 Aug, 2024 04:51 PM
कोलकाता में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्थानीय लोगों एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा उक्त दिवंगत आत्मा की शांति व श्रद्धांजलि अर्पित करने और दोषियों को शीघ्र अतिशीघ्र कड़ी से कड़ी सजा देने की...
डल्हौजी (शमशेर): कोलकाता में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्थानीय लोगों एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। यह कैंडल मार्च नागरिक अस्पताल से शुरू होकर कोर्ट रोड से होते हुए सुभाष चौक तक निकाला गया। इस दौरान रमणीय वैल्फेयर सोसायटी, विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी, स्थानीय चिकिसक व कर्मचारी, तिब्बती संगठन व स्थानीय निवासी मौजूद रहे। इस दौरान मौजूद सभी लोगों ने एकजुट होकर दोषियों को फांसी की सजा की मांग की और यह भी मांग की कि भविष्य में इस तरह की वारदात न हो सके, इसके लिए कड़ी से कड़ी व्यवस्था का प्रावधान किया जाए।
सुभाष चौक में सभी ने एकत्रित होकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु गायत्री मंत्र का पाठ किया और 1 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान राष्ट्रीय सेविका समिति डल्हौजी की नगर प्रधान एवं प्रसिद्ध समाजसेवी वंदना चड्ढा ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि आज हम सबको बड़ी गहनता से यह सोचने की आवश्यकता है कि जो दीये और मामबत्तियां हमें दीवाली पर रोशन करनी होती हैं वे इस तरह अबालाओं की शोक सभा में श्रद्धांजलि स्वरूप क्यों जलानी पड़ रही हैं।
कैंडल मार्च के दौरान सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी डॉ. किरण चड्ढा ने कहा कि देश की महिलाओं, लड़कियों एवं छोटी-छोटी बच्चियों की सुरक्षा को भविष्य में किस तरह से सुनिश्चित बनाना है, इसके लिए जहां एक तरफ सरकार को एक ठोस नीति बनाने की जरूरत है तो वहीं पूरे समाज का भी यह फर्ज बनता है कि हम सब भी इस ओर उचित कदम उठाएं।
इस दौरान नागरिक अस्पताल डल्हौजी की सीएमओ डॉ. सीमा अत्री ने कहा कि पूरे देश में न केवल चिकित्सा कर्मियों अपितु हर महिला की सुरक्षा के बारे में विशेष ध्यान देने की बहुत आवश्यकता है और साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपने आप को बहुत खुश नसीब समझती हैं कि वह डल्हौजी जैसे शांतप्रिय और महिलाओं का अत्यधिक सम्मान करने वाली जगह पर कार्यरत हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here