Edited By Vijay, Updated: 17 Jan, 2023 04:39 PM
राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी 21 जनवरी से 26 जनवरी तक किन्नौर जिला के प्रवास पर होंगे। इस दौरान वह विभिन्न बैठकें करने के साथ-साथ जनसमस्याएं सुनेंगे तथा जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
रिकांगपिओ (रिपन/नेगी): राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी 21 जनवरी से 26 जनवरी तक किन्नौर जिला के प्रवास पर होंगे। इस दौरान वह विभिन्न बैठकें करने के साथ-साथ जनसमस्याएं सुनेंगे तथा जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि जगत सिंह नेगी 21 जनवरी को दोपहर 1 बजे भावानगर में निचार विकास खंड के कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे तथा 22 जनवरी को वह प्रात: 10:30 बजे देवी चण्डिका माता मंदिर गांव कोठी में शीश नवाएंगे। इसके उपरांत वह 11:30 बजे जिला के सभी पंचायती राज संस्थाओं के जन प्रतिनिधियों के साथ बचत भवन रिकांगपिओ में बैठक करेंगे तथा दोपहर 3 बजे विश्राम गृह रिकांगपिओ में जन समस्याएं सुनेंगे।
23 जनवरी को प्रात: 11 बजे जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ सभागार कक्ष में बैठक करेंगे। इसके उपरान्त वह दोपहर 3 बजे सीएसआर, जेएसडब्ल्यू, एचपीपीसीएल तथा पटेल कम्पनी लिमिटेड के अधिकारियों के साथ शोंगटोंग में बैठक करेंगे। इसी प्रकार 24 जनवरी को जगत सिंह नेगी प्रात: 11 बजे आईटीडीपी भवन रिकांगपिओ में परियोजना अधिकारी आईटीडीपी के साथ बैठक करेंगे तथा दोपहर 3 बजे विश्राम गृह रिकांगपिओ में जनसमस्याएं सुनेंगे। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को वह जिला के आम जनमानस की जन समस्याएं सुनेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि मंत्री जगत सिंह नेगी 26 जनवरी को रिकांगपिओ के आईटीबीपी मैदान में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here