स्टेयरिंग फ्री होने से सड़क किनारे हवा में लटकी बस, खिड़कियाें से बाहर निकाले 42 यात्री

Edited By Vijay, Updated: 31 Jul, 2023 04:49 PM

bus hangs in the air on roadside 42 passengers evacuated by windows

अवाहदेवी से हमीरपुर जा रही एक निजी बस सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे टौणीदेवी स्कूल के ऊपर सड़क से एक तरफ हवा में लटक गई। बस में बैठे 42 यात्रियों की जान खतरे में आ गई क्योंकि बस कभी भी नीचे सरकारी स्कूल की बिल्डिंग पर गिर सकती थी।

हमीरपुर (राजीव): अवाहदेवी से हमीरपुर जा रही एक निजी बस सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे टौणीदेवी स्कूल के ऊपर सड़क से एक तरफ हवा में लटक गई। बस में बैठे 42 यात्रियों की जान खतरे में आ गई क्योंकि बस कभी भी नीचे सरकारी स्कूल की बिल्डिंग पर गिर सकती थी। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय दुकानदारों राजेश चौहान, राकेश शर्मा, अंकिता, टपरे पंचायत के उपप्रधान मदन लाल गुप्ता, राजेश ठाकुर व पवन शर्मा सहित अन्य ने बस में फंसे यात्रियों को खिड़कियों से बाहर निकालना शुरू किया। 
PunjabKesari

बिजली के खंभे के साथ अटक गया बस अगला हिस्सा
सोमवार होने के चलते बस में यात्रियों की तादाद ज्यादा थी और अधिकतर बस में बच्चे व महिलाएं सवार थीं। गनीमत यह रही कि बस का पिछला हिस्सा सड़क के पैरापिट और अगला हिस्सा बिजली के खंभे के साथ अटक गया और बस मिट्टी में धंस गई थी। बस चालक पवन कुमार व परिचालक राज कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि स्टेयरिंग की रॉड टूटने से स्टेयरिंग फ्री हो गया और बस बेकाबू हो गई। उन्होंने बताया कि बस में बैठे 42 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है तथा किसी को कोई चोट नहीं आई है। 
PunjabKesari

कई महिलाएं डर के मारे हो गईं बेहोश
बस में बैठे एचआरटीसी के चालक संजय ने भी बताया कि बस का स्टेयरिंग फ्री हो गया और बस सड़क से बाहर की तरफ लुढ़क गई। टौणीदेवी ऊहल चौक पर बैठी अमृता देवी ने बताया कि वह अपने बेटे को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर ले जा रही थी कि एक मोड़ के बाद हादसा हो गया। उसने बताया कि अचानक जोर से बस किसी चीज से टकराई और बस में बैठे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और मैं बहुत डर गई। उधर, कई महिलाएं बस से बाहर निकालने के बाद इतनी डर गईं कि वे बेहोश हो गईं। 
PunjabKesari

टौणीदेवी स्कूल के शिक्षक और छात्र निकले बाहर
सीनियर सैकेंडरी स्कूल टौणीदेवी के भवन के ऊपर जब बस आधी हवा में लटकी हुई थी और जोर की आवाज आई तो स्कूल के अंदर बैठे विद्यार्थी व शिक्षक कमरों से बाहर आ गए। इसके बाद स्काऊट मास्टर सतीश राणा व अन्य शिक्षक हादसे वाली जगह पर पहुंचे और स्कूल के अन्य कमरों से भी छात्रों को बाहर निकाला गया। 

पहले भी इस जगह पर गिरी थी बस, 6 लोगों की गई थी जान 
सोमवार को जहां सीनियर सैकेंडरी स्कूल टौणीदेवी के भवन के ऊपर बस हवा में लटकी थी, उसी जगह पर 6 वर्ष पहले भी एक निजी बस के साथ हादसा हुआ था और बस नीचे स्कूल की गली में गिरी थी। इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा करीब 4 वर्ष पहले भी इसी जगह पर एक निजी बस का पिछला टायर सड़क से बाहर निकल गया था और बस उस समय भी लटक गई थी, लेकिन उस हादसे में भी किसी को कोई चोट नहीं आई थी। 

टीम सहित मौके पर डटे रहे टौणीदेवी पुलिस चौकी के प्रभारी 
मौके पर पहुंचे टौणीदेवी पुलिस चौकी के प्रभारी केवल सिंह ठाकुर ने अपनी टीम सहित हादसे की जगह से यातायात खुलवाया और जब तक बस को निकाला नहीं गया तब तक मौके पर ही मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर चालक-परिचालक व यात्रियों के बयान दर्ज कर छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि हादसा चालक के बयान के अनुसार स्टेयरिंग की रॉड टूटने से हुआ है तथा बस में 42 यात्री बैठे हुए थे, जोकि सभी सुरक्षित हैं। तहसीलदार टौणीदेवी डॉ. आशीष शर्मा ने बताया कि मौके पर पहुंचकर प्रशासन की तरफ से सभी यात्रियों का कुशलक्षेम पूछा गया तथा इस हादसे में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!