कई दशकों बाद भी नहीं मिली बॉयज हॉस्टल की सुविधा, छात्रों को करना पड़ रहा पीजी का रूख

Edited By Simpy Khanna, Updated: 17 Oct, 2019 02:38 PM

boys hostel facility not found even after many decades students have to face pg

हिमाचल प्रदेश के बड़े कॉलेजों में शुमार सुंदरनगर का महाराजा लक्ष्मण सेन मेमोरियल कॉलेज इन दिनों अपनी बदहाली के आसूं बहा रहा है। बेशक एमएलएसएम कॉलेज प्रदेश सहित उत्तर भारत में नाम कमा रहा है, लेकिन कॉलेज प्रबंधन आजदिन तक कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों...

सुंदरनगर (नितेश सैनी) : हिमाचल प्रदेश के बड़े कॉलेजों में शुमार सुंदरनगर का महाराजा लक्ष्मण सेन मेमोरियल कॉलेज इन दिनों अपनी बदहाली के आसूं बहा रहा है। बेशक एमएलएसएम कॉलेज प्रदेश सहित उत्तर भारत में नाम कमा रहा है, लेकिन कॉलेज प्रबंधन आजदिन तक कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को सुविधाओं से पूर्ण एक हॉस्टल मुहैया नहीं करवा पाया है। इस कारण कॉलेज में पढ़ने वाले दूरदराज व जनजातीय क्षेत्रों के छात्रों को कई दशकों से समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
PunjabKesari

आलम यह है कि छात्रों को अपनी अभिवावकों की जेब ढीली कर स्थानीय प्राइवेट पीजी व भवनों का रूख करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर विभिन्न माध्यमों से बार-बार कॉलेज प्रबंधन को अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन इस समस्या को लेकर आज दिन तक कॉलेज प्रबंधन ने अपनी आंखें बंद कर इतिश्री कर ली है। इसको लेकर छात्रों के बीच प्रबंधन के खिलाफ गहरा रोष व्याप्त है।
PunjabKesari

महाराजा लक्ष्मण सेन मेमोरियल कालेज सुंदरनगर की शुरुआत वर्ष 1976 में सुकेत रियासत के राजा ललित सेन द्वारा महाराजा ललित सेन ट्रस्ट के एकमात्र ट्रस्टी के रूप में की गई थी। अब इस कॉलेज की बागडोर राजघराने के डा.हरिसेन के हाथों में है। वहीं एनएएसी के मानकों के अनुसार कॉलेज को 'बी' श्रेणी भी प्राप्त होने के बाद भी छात्रों को आज दिन तक हॉस्टल सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है।
PunjabKesari

विवेकानंद छात्र हॉस्टल बंद होने के बाद नहीं मिली सुविधा

एमएलएसएम कालेज सुंदरनगर में पहले विवेकानंद छात्र हॉस्टल के नाम पर छात्रों को सुविधा उपलब्ध करवाई जाती थी। लेकिन लगभग 17 वर्ष पहले इसे भी बंद कर प्रबंधन द्वारा कालेज के छात्रों को हॉस्टल सुविधा से महरूम कर दिया गया। वर्तमान में विवेकानंद छात्र हॉस्टल की तुलना भूतिया भवन से की जा सकती है। इस भवन की दुर्दशा इतनी खराब है कि दीवारों पर दरारें व फर्श पर क्रैक आम देखे जा सकते हैं। 
PunjabKesari

एबीवीपी भी उठा चुकी है मांग

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सुंदरनगर के इकाई अध्यक्ष रूपेंद्र ने कहा कि छात्रवास के अभाव की समस्या को लेकर महाविद्यालय के प्रधनाचार्य व स्थानीय विधायक राकेश जंवाल को ज्ञापन देकर इस समस्या से रूबरू करवाया है। उन्होंने कहा कि बेशक विधायक व प्रबंधन द्वारा जल्द ही छात्रावास बनाने का आस्वासन भी दिया है। लेकिन आजदिन तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है और पिछले लगभग 43 वर्ष वित्त जाने के बाद भी कॉलेज के छात्रो को हॉस्टल की सुविधा नहीं मिल पाई है जिस कारण मंहगाई के इस दौर में छात्रों को मंहगे किराए के कमरे ले कर रहना पड़ रहा है।

कॉलेज प्रिंसिपल अजय कपूर ने मामले की जानाकरी देते हुए कहा कि कालेज में पहले ब्वायज हॉस्टल मौजूद था। अब यह बंद हो चुका है। कालेज में लड़कियों संख्या 75 प्रतिशत है। फिलहाल 120 लड़कियों के लिए गर्ल्स हास्टल की व्यवस्था है और इसको बढ़ाने की भी योजना है। ब्वायज होस्टल बनाने के लिए प्रदेश सरकार और स्थानीय विधायक राकेश जम्वाल से बात की जाएंगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!