Sirmaur: जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में खूनी झड़प, 2 महिलाओं समेत 4 घायल

Edited By Kuldeep, Updated: 07 Apr, 2025 05:10 PM

bloody clash between two groups over land dispute 4 injured including 2 women

पुलिस थाना राजगढ़ के तहत सैरजगास पंचायत के पबियाना गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच खूनी झड़प का मामला सामने आया है।

नाहन (आशु) : पुलिस थाना राजगढ़ के तहत सैरजगास पंचायत के पबियाना गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच खूनी झड़प का मामला सामने आया है। इस दौरान ग्रामीणों के बीच जमकर लात-घूसे और डंडे चले। मारपीट के दौरान लड़ते-लड़ते एक व्यक्ति खाई की तरफ भी लुढ़क गया। खूनी झड़प में 2 महिलाओं सहित 4 लोग घायल हुए हैं। घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस संदर्भ में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।मामला रविवार देर शाम का है। अमर दत्त तोमर पुत्र स्व. ध्यानु राम, निवासी गांव व डाकघर पबियाना, तहसील राजगढ़ ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने चम्पा देवी, पत्नी स्व. जोगिंदर सिंह, व उसके बेटे विनोद कुमार व नरेश कुमार निवासी रतोली, डाकघर पबियाना, के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अमर दत्त ने पुलिस को बताया कि रविवार 6 अप्रैल को वह अपनी मलकियत भूमि पर जेसीबी लगाकर सड़क निकाल रहे थे, जिसका सुबह 10 बजे से काम शुरू किया था। इसी बीच करीब 4 बजे यह काम करते नाले के पास पहुंचे, तो चम्पा देवी व उसके बेटे विनोद कुमार और नरेश कुमार ने उन्हें और जेसीबी मशीन को काम करने से रोका और दराट व डंडों से उन पर हमला कर दिया।

पुलिस के अनुसार इस घटना में अमर दत्त के अलावा मस्तराम सहित रेशमा व सुलेखा घायल हो गए। इनमें से रेशमा, मस्तराम और सुलेखा को राजगढ़ से सोलन अस्पताल रैफर किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चारों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। शिकायतकर्ता ने चम्पा देवी और उसके बेटों पर जान से मारने की धमकियां देने का भी आरोप लगाया है। उधर दूसरे पक्ष का कहना था कि ये जमीन उनकी भी है, क्योंकि वह काफी समय से यहां से घास काटते आ रहे हैं। पुलिस थाना राजगढ़ के एसएचओ राजविंदर सिंह सहित पुलिस टीम सोमवार को भी मौके पर जांच के लिए पहुंची। असल जमीन किसकी है, इसको लेकर पुलिस ने राजस्व विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया। कागजात जांचने के बाद ही सामने आ सकेगा कि असल में भूमि का मालिक कौन है। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

दूसरी तरफ घटना का जो वायरल वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि किस कदर डंडो, लात-घूसों इत्यादि से बुरी तरह से मारपीट की जा रही है। इस मारपीट में महिलाएं भी शामिल हैं। इसके चलते मौके पर महिलाओं की चीख-पुकार भी मच गई। यहां तक कि एक व्यक्ति लड़ते-लड़ते खाई में भी लुढ़क गया, जिसके पीछे दूसरे पक्ष का व्यक्ति उसे मारने के लिए नीचे खाई में ही पहुंच गया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

राजगढ़ के डीएसपी विद्या चंद नेगी ने बताया कि अमर दत्त की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है, जो राजस्व विभाग के साथ मिलकर जमीन संबंधी कागजातों की जांच-पड़ताल कर रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जांच के बाद ही मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Lucknow Super Giants

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!