Edited By Vijay, Updated: 23 May, 2021 06:58 PM
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि सेवा ही संगठन भाग-2 के अंतर्गत भाजपा हर संसदीय क्षेत्र में वर्चुअल माध्यम से मंडलों तक संपर्क कर रही है। मंडी संसदीय क्षेत्र के सभी मंडलों की बैठक हो चुकी है और वर्तमान में हमीरपुर एवं शिमला...
शिमला (ब्यूरो): भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि सेवा ही संगठन भाग-2 के अंतर्गत भाजपा हर संसदीय क्षेत्र में वर्चुअल माध्यम से मंडलों तक संपर्क कर रही है। मंडी संसदीय क्षेत्र के सभी मंडलों की बैठक हो चुकी है और वर्तमान में हमीरपुर एवं शिमला संसदीय क्षेत्र की बैठकें चल रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश एवं मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं से लगातार संपर्क करके प्रतिक्रिया (फीडबैक) ले रहे हैं। मंडलों की प्रतिक्रिया सरकार तक पहुंचाई जा रही है।
सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस केवल दुष्प्रचार करने का कार्य कर रही है और जनता को इस महामारी के समय भी भ्रमित करने का प्रयास कर रही है। पहले वैक्सीनेशन का विरोध कर रहे थे और अब कमी पर शोर मचा रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस द्वारा बनाई गई टूलकिट का मामला सामने आया है, उससे कांग्रेस की कार्यशैली सामने आई है और देश को पता चल गया है कि किस प्रकार से कांग्रेस काम कर रही है और भारत की छवि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बिगाडऩे की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा चलाई गई गांधी हैल्पलाइन पूर्ण रूप से फेल बताया।