Edited By Vijay, Updated: 05 Aug, 2025 06:24 PM

दिग्गज भाजपा नेता शांता कुमार ने राहुल गांधी से आग्रह किया है कि वह अपने सबूतों के एटम बम को जल्दी फोड़ें। उन्होंने कहा कि ऐसा न हो कि उन्हीं की जेब में पड़ा हुआ यह बम उन्हीं को न उड़ा न दे।
पालमपुर (भृगु): दिग्गज भाजपा नेता शांता कुमार ने राहुल गांधी से आग्रह किया है कि वह अपने सबूतों के एटम बम को जल्दी फोड़ें। उन्होंने कहा कि ऐसा न हो कि उन्हीं की जेब में पड़ा हुआ यह बम उन्हीं को न उड़ा न दे। उन्होंने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि नेहरू के परिवार वंशज और देश के प्रमुख विपक्ष नेता पता नहीं क्या-क्या व्यर्थ की बातें बोलते जा रहे हैं। ऐसा लगता है कि महात्मा गांधी और नेहरू की भारत की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस का अब राहुल गांधी अन्तिम संस्कार करके ही दम लेंगे।
सर्वोच्च न्यायालय से किसी विपक्ष के नेता कभी नहीं पड़ी इतनी भयंकर फटकार
शांता कुमार ने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में कभी किसी विपक्ष के नेता को सर्वोच्च न्यायालय से इतनी भयंकर फटकार कभी नहीं पड़ी होगी, जितनी फटकार सर्वोच्च न्यायालय ने राहुल गांधी को दी है। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है यदि वे सच्चे भारतीय होते तो सेना के बारे में ऐसी बात न कहते। न्यायालय ने कहा कि सेना का सम्मान कीजिए, उसके कारण हम लोग घर में चैन से सोते हैं। वे आपकी रक्षा के लिए सीमा पर जाते हैं और राष्ट्रीय ध्वज में लिपट कर शहीद बन कर आते हैं।
फटकार खाने का नया रिकाॅर्ड बना रहे राहुल गांधी
शांता ने कहा कि भारत की सबसे पुरानी पार्टी के नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी फटकार खाने का नया रिकाॅर्ड बना रहे हैं। पिछले दिनों अरुण जेतली के संबंध में एक झूठ बोला और बेनकाब हुए। बिहार में चुनाव आयोग द्वारा की जा रही समीक्षा पर झूठ पर झूठ बोलते जा रहे हैं। चुनाव आयोग ने साफ कहा कि जो लोग मर गए हैं और जो घर पर मौजूद नहीं हैं, उन्हीं के वोट काटे जा रहे हैं। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि उनके पास सबूत हैं, यदि वे सारे सबूत देंगे तो एक परवाणु बम फट जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि चुनाव में धांधली नहीं हुई होती तो नरेंद्र मोदी आज भारत के प्रधानमंत्री नहीं होते।