Edited By Kuldeep, Updated: 03 Aug, 2024 04:09 PM
![bilaspur passerby charas recovered](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_8image_16_09_093759837charas-ll.jpg)
थाना बरमाना के अंतर्गत विनायक घाट के पास पुलिस ने एक राहगीर से 35.40 ग्राम चरस बरामद की है। जानकारी के अनुसार नियमित गश्त के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर एक राहगीर की तलाशी ली।
बिलासपुर (अंजलि): थाना बरमाना के अंतर्गत विनायक घाट के पास पुलिस ने एक राहगीर से 35.40 ग्राम चरस बरामद की है। जानकारी के अनुसार नियमित गश्त के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर एक राहगीर की तलाशी ली। इस दौरान उससे 235.40 ग्राम चरस बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी हरेंद्र कुमार निवासी संगिरीठि तहसील सदर जिला बिलासपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर धारा 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।