Edited By prashant sharma, Updated: 17 Jan, 2022 11:00 AM

पुलिस थाना हरिपुर की चौकी रानीताल के तहत पड़ते सुक्का बाग में 2 बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में एक बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। इस दुर्घटना में अन्य 2 को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें एम्बुलेन्स के माध्यम से उपचार हेतु
बनखंडी (राजीव) : पुलिस थाना हरिपुर की चौकी रानीताल के तहत पड़ते सुक्का बाग में 2 बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में एक बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। इस दुर्घटना में अन्य 2 को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें एम्बुलेन्स के माध्यम से उपचार हेतु डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाया गया। रविवार को सचिन कुमार (24) निवासी बड़ोह और अभिषेक निवासी ज्वालामुखी रॉयल इनफील्ड मोटरसाइकिल पर रानीताल से ज्वालामुखी की तरफ जा रहे थे। इस दौरान रानीताल से थोड़ी दूर सुक्का बाग में विपरीत दिशा से आ रही बाइक से टक्कर हो गई, जिसमें दूसरा बाइक सवार नवीन भारती (56) निवासी ज्वालामुखी की टांग फ्रैक्चर हो गई जबकि सचिन और अभिषेक को मामूली चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस चौकी रानीताल से पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो और घटना का मुआयना किया। वहीं पुलिस ने घायलों के बयान कलमबद्ध करके रॉयल इनफील्ड मोटरसाइकिल चालक सचिन कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उक्त घटना की पुष्टि डी.एस.पी. देहरा अंकित शर्मा ने की है।