बाइक सवार नाबालिग को टक्कर मारकर हुए फरार, पुलिस ने आधे घंटे में पकड़े

Edited By prashant sharma, Updated: 23 Sep, 2021 10:50 AM

bike rider escaped after hitting minor police caught him in half an hour

ज्वालामुखी मुख्य बस अड्डे के समीप एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पर सवार 2 युवकों ने सड़क किनारे खड़े नाबालिग को टक्कर मार दी। इस कारण नाबालिग घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद बाइक सवार दोनों युवक मौके से फरार हो गए।

ज्वालामुखी : ज्वालामुखी मुख्य बस अड्डे के समीप एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पर सवार 2 युवकों ने सड़क किनारे खड़े नाबालिग को टक्कर मार दी। इस कारण नाबालिग घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद बाइक सवार दोनों युवक मौके से फरार हो गए। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों द्वारा घायल नाबालिग को उपचार हेतु सिविल अस्पताल ज्वालामुखी पहुंचाया गया और ज्वालामुखी पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर ए.एस.आई. रंजीत परमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने टक्कर मारने वाले दोनों बाइक सवारों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने छानबीन करते हुए बस अड्डे के पास लगे सी.सी.टी.वी. खंगाले व उनकी धरपकड़ तेज करते हुए आधे घंटे के अंदर दोनों बाइक सवार युवकों को तलाश कर लिया। हालांकि बाद में दोंनो पक्षों की आपसी सहमति के चलते मामला थाना में दर्ज नहीं हो पाया, परंतु आम लोगों में ट्रैफिक पुलिस की कार्य कुशलता व मुस्तैदी की चर्चा पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय रही।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!