Edited By Kuldeep, Updated: 02 Aug, 2024 09:47 PM
उपमंडल भोरंज के भौंखर निवासी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) 99 बटालियन के हवलदार इंद्र सिंह जोकि छुट्टी काटने के लिए घर आया हुआ था, की हृदयगति रुकने से मौत होने का समाचार है।
भोरंज (रवि): उपमंडल भोरंज के भौंखर निवासी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) 99 बटालियन के हवलदार इंद्र सिंह जोकि छुट्टी काटने के लिए घर आया हुआ था, की हृदयगति रुकने से मौत होने का समाचार है। मिली जानकारी के अनुसार हवलदार इंद्र सिंह (53) पुत्र रूप लाल निवासी भौंखर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) 99 बटालियन नागपुर में कार्यरत था और 20 जुलाई से 6 अगस्त तक छुट्टी काटने के लिए घर आया हुआ था।
बता दें कि बीती रात करीब 8 बजे अचानक इंद्र सिंह की तबीयत खराब हो गई। तबीयत बिगड़ते देख परिजन उसे एम्स अस्पताल बिलासपुर ले गए, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने जवान इंद्र सिंह की मौत की सूचना उसके हैड क्वार्टर को दी। सेना के जवानों ने सैनिक सम्मान के साथ सलामी देकर इंद्र सिंह को अंतिम विदाई दी। इंद्र सिंह अपने पीछे पत्नी, बेटा और बेटी छोड़ गए हैं।
इस मौके पर एसडीएम भोरंज संजय स्वरूप, डीएसपी आईएएस सचिन हिरेमठ साई, एसएचओ निर्मल सिंह, सीमा सुरक्षा बल सेना के अधिकारी राजेश कुमार यादव, सूबेदार बलवीर सिंह, करतार चंद, सुनील कुमार, संजय कुमार व कुलवीर चंद के अलावा भारी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।