Edited By Kuldeep, Updated: 16 Nov, 2024 05:36 PM
शुक्रवार दोपहर को सदर थाना के अंतर्गत आते और जिला मुख्यालय के बिल्कुल नजदीकी प्रताप नगर क्षेत्र में चिट्टे के साथ हिरासत में लिए गए तीनों आरोपी युवकों को कोर्ट ने 19 नवम्बर तक पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश जारी किए हैं।
हमीरपुर (अजय): शुक्रवार दोपहर को सदर थाना के अंतर्गत आते और जिला मुख्यालय के बिल्कुल नजदीकी प्रताप नगर क्षेत्र में चिट्टे के साथ हिरासत में लिए गए तीनों आरोपी युवकों को कोर्ट ने 19 नवम्बर तक पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश जारी किए हैं। सदर पुलिस ने शनिवार शाम को तीनों आरोपी युवकों आशीष कुमार निवासी बालू जिला हमीरपुर, उपेंद्र सिंह निवासी प्रताप नगर और गोविंद कुमार (मूल नेपाल निवासी) को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट द्वारा उन्हें 19 नवम्बर तक पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश जारी किए गए हैं।
पुलिस रिमांड मिलने के उपरांत सदर पुलिस ने आरोपियों से इस मामले को लेकर पूछताछ तेज कर दी है। पूछताछ में पुलिस द्वारा इन आरोपियों से मुख्य सप्लायर (जिससे ये युवक चिट्टा खरीदकर यहां लाए थे) के बारे गहन पूछताछ की जा सकती है। फिलहाल पुलिस द्वारा चिट्टे के रैकेट का भंडाफोड़ करने का सिलसिला जारी है और 'वार अगेंस्ट क्राइम' अभियान में प्रतिनिधि और आम लोग भी पुलिस का भरपूर सहयोग कर रहे हैं। बता दें कि शुक्रवार को सदर पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर 3 लोगों को प्रताप नगर में गिरफ्तार किया था।
इसके बारे में एसपी भगत सिंह ठाकुर ने पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें 19 नवम्बर तक पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश जारी किए हैं।