सपना इंजीनियर बनने का था, बन गए कलाकार, कई सीरियल में कर चुके काम,परिणय सूत्र में बंधे

Edited By Kuldeep, Updated: 17 Feb, 2020 11:17 PM

bhoranj artist wedding

छोटे से गांव का एक बालक छोटे पर्दे की जान बन जाएगा, किसी ने सोचा भी नहीं था। भोरंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत अग्घार के नाहलवीं गांव के सेवी ठाकुर की अब छोटे पर्दे से बॉलीबुड में दस्तक देने की इच्छा है जिसके लिए वह दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।

भोरंज (रवि): छोटे से गांव का एक बालक छोटे पर्दे की जान बन जाएगा, किसी ने सोचा भी नहीं था। भोरंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत अग्घार के नाहलवीं गांव के सेवी ठाकुर की अब छोटे पर्दे से बॉलीबुड में दस्तक देने की इच्छा है जिसके लिए वह दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। रविवार को टी.वी. कलाकार सेवी ठाकुर नैनीताल की कोरियोग्राफर (डांसर) भावना अधिकारी से परिणय सूत्र में बंध गए। वर्ष 2015 में डी.डी. वन चैनल में द्रोपदी सीरियल में अर्जुन, जी टी.वी. चैनल के जबराज सीरियल में आरम का मुख्य रोल, इसी चैनल में सेठ जी सीरियल में राघव, सोनी टी.वी. चैनल में कनिष्क का मुख्य रोल, स्टार प्लस चैनल के नमो लक्ष्मी नारायण में विष्णु भगवान का रोल कर चुके सेवी ठाकुर की नजर अब बड़े पर्दे पर है। इसके अलावा पंजाबी गीत सैंडल में सुनधा शर्मा के साथ भी सेवी ठाकुर काम कर चुके हैं। मैकेनिकल इंजीनियर रहे सेवी ठाकुर ने 2 साल तक नौकरी भी की है।

PunjabKesari

अर्जुन का किरदार करने का सौभाग्य मिल गया

इस दौरान अपने दोस्त के साथ शूटिंग देखनेके दौरान ही खुद को भी रूपहले पर्दे की दुनिया में जाने की इच्छा जागी तो सेवी ठाकुर ने फिल्मी नगरी मुंबई का रुख किया। किस्मत भी साथ थी और पहला ब्रेक डीडी वन चैनल में द्रोपदी सीरियल में अर्जुन का किरदार करने का सौभाग्य मिल गया। फिर कारवां बढ़ता गया। सेवी ठाकुर का कहना है कि उनके पिता रमेश ठाकुर भारतीय सेना से रिटायर हुए हैं जबकि माता रक्षा ठाकुर गृहीणी हैं। छोटी बहन डाक्टर है जोकि माता-पिता के साथ नाहलवीं गांव में ही रहती है।

PunjabKesari

मुलाकात से दोस्ती और फिर पनपा प्यार

रविवार को सेवी ठाकुर अपने पैतृक गांव नाहलवीं में रीति-रिवाजों के साथ नैनीताल की भावना अधिकारी से परिणय सूत्र में बंध गए। भावना भी कोरियोग्राफर (डांसर) हैं तथा सेवी ठाकुर के छोटे पर्दे पर कदम रखने के बाद ही दोनों की मुलाकात हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई।

PunjabKesari

छोटी उम्र में इतनी उपलब्धियों पर गर्व : कमलेश

उधर, विधायक कमलेश कुमारी ने भी रविवार को शादी समारोह में पहुंचकर दुल्हे व दुल्हन को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि सेवी ठाकुर का इतनी कम उम्र में फिल्मी दुनिया में इतना बड़ा मुकाम हासिल कर परिवार के साथ-साथ पूरे जिला का नाम रोशन किया है जोकि बड़े ही गर्व की बात है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!