Edited By Kuldeep, Updated: 24 May, 2025 09:18 PM

बद्दी पुलिस ने 13 राज्यों के 11 लोगों की शिकायत पर दर्ज एक बडे़ साइबर फ्रॉड के मामले में पुलिस ने आरोपियों से 9 एटीएम जब्त किए हैं। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बीबीएन (शेर सिंह): बद्दी पुलिस ने 13 राज्यों के 11 लोगों की शिकायत पर दर्ज एक बडे़ साइबर फ्रॉड के मामले में पुलिस ने आरोपियों से 9 एटीएम जब्त किए हैं। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी एक संगठित ठगी गिरोह के सदस्य भी हो सकते हैं, जो विभिन्न राज्यों में ऑनलाइन ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं। पुलिस इस मामले में गिरोह के मुख्य सरगना व अन्य आरोपियों के बारे में छानबीन में जुटी है। इस मामले में 2 और आरोपियों की संलिप्तता सामने आई है, जोकि हरियाणा के सोनीपत में पुलिस द्वारा साईबर क्राइम के मामले में गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को इस मामले में ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
यह गिरोह लोगों से ज्यादा मुनाफा देने का लालच देकर पैसे इन्वैस्ट करवाता था और इसके लिए अलग-अलग लोगों के बैंक खातों में पैसे डलवाए जाते थे। इस मामले में 6 करोड़ 67 लाख रुपए का फ्राॅड हुआ है और नालागढ़ के जो 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, उनके खातों से करीब 4.68 करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ है और करीब 2 करोड़ रुपए का लेन-देन अन्य आरोपियों के खातों से हुआ है। पुलिस ने इस मामले में 23 सन्दिग्ध बैंक खातों को फ्रीज करवाया गया है तथा 5 मोबाइल नम्बर व आईएमईआई को ब्लॉक किया गया। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि इस मामले की जांच जारी है और आरोपियों के 9 एटीएम जब्त किए गए हैं।