Edited By Updated: 21 Mar, 2017 03:17 PM
उत्तर भारत की प्रसिद्ध धार्मिक नगरी एवं बाबा बालक नाथ की तपोभूमि शाहतलाई में चैत्र माह की संक्रांति से एक माह तक चलने वाले मेलों में श्रद्धालुओं की दर्शन के लिए....
शाहतलाई: उत्तर भारत की प्रसिद्ध धार्मिक नगरी एवं बाबा बालक नाथ की तपोभूमि शाहतलाई में चैत्र माह की संक्रांति से एक माह तक चलने वाले मेलों में श्रद्धालुओं की दर्शन के लिए खूब भीड़ उमड़ने लगी है। बताया जाता है कि एक माह तक चलने वाले धार्मिक मेले के पहले रविवार से ही भक्तों की भीड़ जुटने का सिलसिला जारी हो गया था।
मंदिर में चढ़ा 14 लाख का नकद चढ़ावा
उधर, नगर पंचायत अध्यक्ष बलदेव सिंह स्याल ने बताया कि मेला क्षेत्र में सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। धर्मशालाओं के संचालकों को साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखने की हिदायत दी गई है। मेला सहायक प्रभारी रामेश्वर गौतम ने बताया कि मेले के शुरू में श्रद्धालुओं की कमी दर्ज की गई थी लेकिन मेले के एक सप्ताह बीतते ही श्रद्धालुओं के संख्या में बढ़ौतरी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि 14 से 19 मार्च तक मंदिर न्यास को 14,31,195 रुपए नकद चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए हैं जबकि बीते साल इस अवधि में 8,79,157 रुपए चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए थे।