Edited By Vijay, Updated: 19 Oct, 2023 07:42 PM

एटीएम कार्ड बदलकर धन की निकासी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह हिमाचल सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में सक्रिय रहा है।
पालमपुर (भृगु): एटीएम कार्ड बदलकर धन की निकासी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह हिमाचल सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में सक्रिय रहा है। भवारना पुलिस ने गिरोह के सरगना प्रवीण पुत्र प्रेम सिंह निवासी खांडा खेड़ी जिला हिसार को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार प्रवीण हिमाचल प्रदेश और देश के अन्य उत्तरी राज्यों में सक्रिय एटीएम एक्सचेंज गिरोह का सरगना है। भवारना थाना के अंतर्गत आरोपी के खिलाफ धारा 420 तथा 34 के अंतर्गत मामला दर्ज है। यद्यपि गिरोह के अन्य सदस्य भागने में सफल रहे।
गिरोह के सदस्य जिस मॉडस ऑपरेंडी का उपयोग कर लोगों की धनराशि निकालते थे उसके अनुसार यह एटीएम कार्ड को बदल लेते तथा फिर स्वैपिंग मशीन का उपयोग करते हुए धनराशि की निकासी कर लेते थे। गिरोह के सदस्य ने पिछले कल तथा उससे कुछ दिन पहले पुलिस थाना नगरोटा, शाहपुर, नूरपुर और धर्मशाला के तहत इसी प्रकार से धन निकासी करने का काम किया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने 18 अक्तूबर को नवरा की एक महिला का एटीएम कार्ड बदलकर 75000 रुपए निकाल लिए थे। उक्त महिला अपने भांजे के साथ एटीएम कार्ड का पिन जैनरेट करने का प्रयास कर रही थी परंतु पिन जैनरेट नहीं हो पाया।
इसी दौरान आरोपी ने महिला की सहायता करने का झांसा देकर एटीएम कार्ड बदल लिया। यद्यपि महिला तथा उसके भांजे को कुछ देर के पश्चात एटीएम कार्ड बदले जाने का पता चल गया, ऐसे में वह तत्काल बैंक की शाखा में पहुंचे परंतु तब तक 75000 रुपए की निकासी महिला के खाते से कर ली गई थी। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर आरोपियों की धरपकड़ का प्रयास आरंभ किया तथा एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य भाग निकले। डीएसपी पालमपुर लोकेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि एटीएम कार्ड एक्सचेंज गिरोह के सरगना प्रवीण को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस फरार हुए गिरोह के 3 सदस्यों व अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here