विधानसभा चुनाव: काउंटिंग का काउंटडाउन, इतने केन्द्रों पर गिने जाएंगे Vote

Edited By Punjab Kesari, Updated: 17 Dec, 2017 12:03 PM

assembly election countdown countdown

हिमाचल विधानसभा चुनाव की काउंटिंग का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। हिमाचल में कुल 68 सीटों के लिए काउंटिंग का काम 48 केंद्रों पर होगा। 48 केन्द्रों पर वोट गिने जाएंगे। काउटिंग 18 दिसंबर सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी।

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव की काउंटिंग का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। हिमाचल में कुल 68 सीटों के लिए काउंटिंग का काम 48 केंद्रों पर होगा। 48 केन्द्रों पर वोट गिने जाएंगे। काउटिंग 18 दिसंबर सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। इसके लिए चुनाव आयोग ने भी काउंटिंग के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। 


मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुष्पेन्द्र राजपूत ने बताया कि चम्बा जिले के पांचों निर्वाचनसभा क्षेत्रों क्रमशः चुराह-1 (अ.जा.), भरमौर-2 (अ.ज.जा.), चंबा-3, डलहौजी-4 तथा भटियात-5 के मतों की गिनती राजकीय मिलेनियम पॉलिटैक्निक कॉलेज चम्बा में की जाएगी। कांगड़ा जिला के निर्वाचन सभा क्षेत्र 6-नूरपूर तथा 7-इन्दौरा (अ.जा.) के मतों की गिनती राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपूर में, 8-फतेहपुर की वज़ीर राम सिंह राजकीय डिग्री महाविद्यालय देहरी में, 9-जवाली की गिनती मिनी सचिवालय जवाली, 10-देहरा तथा 11-जस्वां-परागपुर की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (रावमापा) देहरा, 12-ज्वालामुखी की गिनती का कार्य रावमापा (छात्र) ज्वालामुखी में, 13-जयसिंहपुर (अ.जा) की गिनती कंवर दुर्गाचन्द राजकीय डिग्री महाविद्यालय जयसिंहपुर में, 14-सुलह तथा 19-पालमपुर की गिनती शहीद विक्रम बतरा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में, 15-नगरोटा की गिनती राजकीय डिग्री महाविद्यालय नगरोटा बगवां, 16-कांगड़ा की गिनती राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज कांगड़ा, 17-शाहपुर तथा 18-धर्मशाला की गिनती राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धर्मशाला के प्रयास भवन में तथा 20-बैजनाथ निर्वाचन सभा क्षेत्र के मतों की गिनती का कार्य पण्डित सन्तराम राजकीय डिग्री महाविद्यालय बैजनाथ में किया जाएगा।


21-लाहौल व स्पिति (अ.ज.जा.) निर्वाचनसभा क्षेत्र के मतों की गणना का कार्य कुल्लू जिला स्थित जनजातीय भवन भुन्तर में किया जाएगा। कुल्लू जिला के 22-मनाली के मतों की गिनती रावमापा मनाली में, 23-कुल्लू की राजकीय डिग्री महाविद्यालय कुल्लू में, 24- बंजार की रावमापा बन्जार तथा 25-आनी (अ.जा.), की एसडीएम कार्यालय आनी में की जाएगी। मण्डी जिला के 26-करसोग (अ.जा.) की गिनती राजकीय डिग्री महाविद्यालय करसोग, 27-सुन्दरनगर की राजकीय पॉलिटैक्निक सुन्दरनगर में, 28-नाचन (अ.जा.) की राजकीय डिग्री महाविद्यालय बासा, 29-सिराज की राजकीय डिग्री महाविद्यालय लम्बाथाच, 30-द्रंग की राजकीय डिग्री महाविद्यालय द्रंग (नारला), 31-जोगिन्द्रनगर की रावमापा जोगिन्द्रनगर में, 32-धर्मपुर की राजकीय डिग्री महाविद्यालय धर्मपुर, 33-मण्डी तथा 34-बल्ह (अ.जा.) की राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मण्डी जबकि 35-सरकाघाट की गिनती राजकीय डिग्री महाविद्यालय सरकाघाट में की जाएगी।


हमीरपुर जिला में 36-भोरंज (अ.जा.), 37-सुजानपुर, 38-हमीरपुर, 39-बड़सर तथा 40-नादौन निर्वाचनसभा क्षेत्रों की गिनती का कार्य रावमापा (छात्र) हमीरपुर में किया जाएगा। ऊना जिला में 41-चिन्तपूर्णी (अ.जा.) तथा 42-गगरेट की गिनती महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय अम्ब जबकि 43-हरोली, 44-ऊना तथा 45- कुटलैहड़ के मतों की गिनती राजकीय महाविद्यालय ऊना में की जाएगी। बिलासपुर जिला के अन्तर्गत 46-झण्डूता (अ.जा.)के लिए मतों की गिनती का कार्य राजकीय डिग्री महाविद्यालय झण्डूता में, 47-घुमारवीं का स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय घुमारवीं में जबकि 48-बिलासपुर तथा 49-श्री नैनादेवी जी का राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में किया जाएगा। सोलन जिला में 50-अर्की के मतों की गिनती रावमापा (छात्र) अर्की में, 51-नालागढ़ तथा 52-दून की राजकीय डिग्री महाविद्यालय नालागढ़ जबकि 53-सोलन (अ.जा.) तथा 54- कसौली (अ.जा.) की नगर परिषद हॉल सोलन में की जाएगी।


सिरमौर जिला में 55-पच्छाद (अ.जा.) का राजकीय डिग्री महाविद्यालय राजगढ़ में, 56-नाहन की जिला परिषद भवन नाहन, 57-श्री रेणुका जी (अ.जा.) की राजकीय डिग्री महाविद्यालय संगड़ाह, 58-पांवटा सहिब की रावमापा (छात्र)पांवटा सहिब में तथा 59-शिलाई की राजकीय डिग्री महाविद्यालय शिलाई में की जाएगी। शिमला के अर्न्तगत 60-चौपाल की गिनती एसडीएम कार्यालय चौपाल, 61-ठियोग की राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान ठियोग (जैस), 62-कसुम्पटी की रावमापा छोटा शिमला, 63-शिमला की रावमापा पोर्टमोर, 64-शिमला (ग्रामीण) राजकीय डिग्री महाविद्यालय संजौली, 65-जुब्बल-कोटखाई तथा 67-रोहडू (अ.जा.)रावमापा (छात्रा) रोहडू जबकि 66-रामपुर (अ.जा.) जीएसएसएस में की जाएगी। इसी प्रकार, 68-किन्नौर (अ.ज.जा.) निर्वाचन सभा के मतों की गिनती बचत भवन सभागार रिकॉगपिओ में की जाएगी।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!