Edited By prashant sharma, Updated: 22 Jan, 2021 10:41 AM

जिला कांगड़ा में विवादित रही हलेड़कलां पंचायत में 6 बार रिकाउंटिंग के बाद हार का सामना करने वाले प्रत्याशी अरूण कुमार को वीरवार को धर्मशाला में हुई काउंटिंग के बाद 3 मत से विजेता घोषित किया गया है।
धर्मशाला (जिनेश/तनुज) : जिला कांगड़ा में विवादित रही हलेड़कलां पंचायत में 6 बार रिकाउंटिंग के बाद हार का सामना करने वाले प्रत्याशी अरूण कुमार को वीरवार को धर्मशाला में हुई काउंटिंग के बाद 3 मत से विजेता घोषित किया गया है। इस पंचायत में प्रधान पद के मतों को लेकर उपजे विवाद के चलते वीरवार को इनकी गणना जिला परिषद हाल धर्मशाला में की गई। मतों की गणना को लेकर धर्मशाला में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खासा इतंजाम किया गया था। हलेड कलां से आए उम्मीदवारों के समर्थकों को मतगणना केंद्र से पीछे ही रोका गया था। गौरतलब है कि हलेड़कलां पंचायत में 17 जनवरी को मतगणना हुई थी। इस दौरान मतों में विभिन्नता पाए जाने के चलते इस पंचायत में स्थानीय ग्रामीणों ने चक्काजाम तक किया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने इस मामले को राज्य निर्वाचन आयोग के समक्ष उठाया था। राज्य निर्वाचन आयोग ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए चुनाव को रद्द न करते हुए दोबारा मतों की गणना को लेकर आदेश जारी किए थे। जिसके चलते वीरवार को दोबारा से नई कमेटी के सामने इस पंचायत के मतों की गणना करवाई गई। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का भी पूरा ध्यान रखते हुए धर्मशाला जिला परिषद में कांउटिंग करवाने के उपरांत हलेड़कलां पंचायत के प्रधान पद का चुनाव अरुण कुमार ने जीत लिया। कड़े पहरे में मतपेटियों को धर्मशाला लाया गया, जहां मतों की गणना की गई। जिसमें अरुण कुमार 536 मत लेकर विजेता रहे, राजे कुमार को 533 मत पड़े। इसके अलावा अजय कुमार को 441, किरण बाला को 326, बालकृष्ण 387 और शेर सिंह को 455 मत पड़े। चुनाव आयोग के दिशानिदेर्शों पर हुई मतगणना में पूरी पारदर्शिता बरती गई और मतगणना की बकायदा वीडियो रिकार्डिंग भी की गई। हालांकि वीरवार को हुई मतगणना के दौरान भी प्रत्याशी राजे कुमार ने दोबारा से भी मतगणना करवाई। एडीसी कांगड़ा राहुल कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग के निदेर्शों पर हलेड़कलां पंचायत के प्रधान पद के मतों की पुनः गणना जिला परिषद सभागार धर्मशाला में करवाई गई। जिसमें अरुण कुमार को 536 मत पड़े हैं और उन्हें विजेता घोषित किया गया है।