कोरोना संकट के चलते सेना भर्ती की लिखित परीक्षा स्थगित, जानिए अब कब हाेगी परीक्षा

Edited By Vijay, Updated: 17 Jun, 2021 05:35 PM

army recruitment written examination postponed due to corona crisis

भर्ती निदेशक, सेना भर्ती कार्यालय मंडी कर्नल एम. राजाराजन ने बताया कि वर्ष 2020-21 के लिए सेना की खुली भर्ती 1 से 12 मार्च, 2021 तक सीएच सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के मैदान में आयोजित की गई थी।

कुल्लू (ब्यूरो): भर्ती निदेशक, सेना भर्ती कार्यालय मंडी कर्नल एम. राजाराजन ने बताया कि वर्ष 2020-21 के लिए सेना की खुली भर्ती 1 से 12 मार्च, 2021 तक सीएच सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के मैदान में आयोजित की गई थी। यह खुली भर्ती मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों के नवयुवकों के लिए सैनिक सामान्य ड्यूटी, जीडी सैनिक, लिपिक, स्टोर कीपर, तकनीकी और हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों के नवयुवकों के लिए सैनिक तकनीकी, एविएशन, सैनिक नर्सिंग तथा सैनिक तकनीकी गोला-बारूद परीक्षक पदों के लिए की गई थी। इसके लिए लिखित परीक्षा 27 जून को पड्डल मैदान मंडी में निर्धारित की गई थी जो कोविड-19 के बढ़ते दुष्प्रभाव के कारण दोबारा स्थगित कर दी गई है।

25 जुलाई को आयोजित हाेगी लिखित परीक्षा

अब यह लिखित परीक्षा 25 जुलाई को वल्लभ गवर्नमैंट कॉलेज मंडी में आयोजित की जाएगी। उन्होंने री-मेडिकल में पास हुए 55 उम्मीदवारों जिन्हाेंने अभी तक अपने मूल दस्तावेज जमा नहीं करवाए हैं, उनको सूचित किया है कि वे एआरओ मंडी में अपने मूल दस्तावेजों के साथ रिपोर्ट कर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त करें। एडमिट कार्ड के बिना लिखित परीक्षा में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!