सेना भर्ती रैली : 1817 अभ्यर्थियों ने बहाया पसीना, 283 हुए दौड़ में सफल

Edited By Vijay, Updated: 05 Mar, 2021 11:58 PM

army rally in palampur

सेना भर्ती कार्यालय मंडी द्वारा कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में आयोजित की जा रही सेना भर्ती में उन अभ्यर्थियों को भाग लेने का अवसर प्रदान किया जा रहा है, जिन्होंने 20 सितम्बर, 2020 तक सेना की आधिकारिक वैबसाइट पर पंजीकरण करवाया है। यह जानकारी सैन्य...

पालमपुर (भृगु): सेना भर्ती कार्यालय मंडी द्वारा कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में आयोजित की जा रही सेना भर्ती में उन अभ्यर्थियों को भाग लेने का अवसर प्रदान किया जा रहा है, जिन्होंने 20 सितम्बर, 2020 तक सेना की आधिकारिक वैबसाइट पर पंजीकरण करवाया है। यह जानकारी सैन्य अधिकारियों ने दी है। शुक्रवार को कृषि विश्वविद्यालय मैदान में भर्ती प्रक्रिया में मंडी जनपद की बालीचौकी, औट, संधोल, पधर, बलद्वाड़ा, सदर मंडी, सुंदरनगर, जोगिंद्रनगर, कोटली और सरकाघाट तहसीलों तथा कुल्लू जनपद की आनी तहसील के अभ्यर्थियों ने सैनिक सामान्य ड्यूटी जबकि मंडी जनपद की चच्योट तहसील के अभ्यर्थियों ने सैनिक तकनीकी, नर्सिंग सहयोगी तथा मंडी जनपद की सभी तहसीलों के सैनिक लिपिक, स्टोरकीपर तकनीकी के अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए 2832 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण करवाया था जिनमें से 1817 व्यक्तियों ने दौड़ में भाग लिया तथा 283 अभ्यर्थी दौड़ में सफल रहे। 5 मार्च को मैदान में सफल हुए अभ्यर्थियों का मेडिकल 6 मार्च को करवाया जाएगा।
PunjabKesari, Army Rally Image

6 मार्च को कुल्लू व लाहौल-स्पीति के लिए भर्ती

भर्ती निदेशक राजा राजन ने बताया कि 6 मार्च को कुल्लू जनपद की कुल्लू, आनी, सैंज, निरमंड, मनाली तथा लाहौल-स्पीति जिला के उदयपुर, लाहौल, स्पीति और काजा तहसील से संबंधित अभ्यर्थी सैनिक सामान्य ड्यूटी के लिए भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। इसके लिए 2117 अभ्यॢथयों ने ऑनलाइन पंजीकरण करवाया है जबकि मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति जनपदों की सभी तहसीलों की सैनिक तकनीकी भर्ती के लिए 755 अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे।
PunjabKesari, Army Rally Image

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!