Edited By Kuldeep, Updated: 08 Dec, 2024 09:14 PM
पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत एक 27 वर्षीय महिला द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला सुबह घास काटने के लिए अपनी घासनी में गई थी।
अर्की (सुरेंद्र): पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत एक 27 वर्षीय महिला द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला सुबह घास काटने के लिए अपनी घासनी में गई थी। जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटी और फोन पर भी कोई जवाब नहीं मिला तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान महिला को उसकी घासनी में एक पेड़ से फंदे पर लटका हुआ पाया गया।
इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। मृतका का पति एक निजी कंपनी में कार्यरत है और घटना के समय घर पर मौजूद नहीं था। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अर्की अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है ताकि घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।