Edited By Kuldeep, Updated: 01 Jun, 2024 08:51 PM
![anubhav parmar became a flying officer in the air force](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_6image_20_34_562741180airforce-ll.jpg)
उपमंडल गगरेट के कुनेरन गांव के अनुभव परमार एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर बने हैं।
ऊना (सुरेन्द्र): उपमंडल गगरेट के कुनेरन गांव के अनुभव परमार एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर बने हैं। भारतीय वायुसेना तकनीकी कालेज बेंगलुरु में शनिवार को आयोजित दीक्षांत परेड समारोह के उपरांत अनुभव परमार विधिवत रूप से भारतीय वायुसेना का हिस्सा बने। दीक्षांत परेड समारोह के गवाह अनुभव परमार के पिता विनोद परमार, माता सुनीता परमार व बहन साक्षी परमार भी बने। उन्होंने फ्लाइंग ऑफिसर अनुभव परमार के कंधों पर स्टार लगाए। अनुभव के पिता विनोद परमार सेना की सिग्नल कोर से सेवानिवृत्त होने के उपरांत अब राजस्व विभाग में सेवारत हैं जबकि माता सुनीता गृहिणी है। परिवार की तीसरी पीढ़ी सेना में सेवाएं देने जा रही है।
अनुभव परमार ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रौद्योगिकी संस्थान शिमला से सूचना प्रौद्योगिकी में बीटैक की। वर्ष 2022 में अनुभव परमार एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टैस्ट में देशभर में मैरिट में दूसरा स्थान हासिल करके इंडियन एयरफोर्स में शामिल हुए। इस चयन के उपरांत 6 माह का प्रशिक्षण भारतीय वायुसेना अकादमी डुंडीगल हैदराबाद व एक वर्ष का तकनीकी प्रशिक्षण वायुसेना तकनीकी कालेज बेंगलुरु से हासिल किया। भारतीय वायुसेना अकादमी से पासआउट हुए अनुभव परमार क्षेत्र से पहले वायु सेना के ऑफिसर बने हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here