Edited By Vijay, Updated: 14 Jan, 2026 07:18 PM

चम्बा जिले की चुराह घाटी के तीसा क्षेत्र में एसआईयू टीम द्वारा पकड़ी गई 1.420 किलोग्राम चरस के मामले में हर दिन चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पुलिस की तफ्तीश जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, इस नशा तस्करी नैटवर्क की परतें खुलती जा रही हैं।
तीसा (सुभान दीन): चम्बा जिले की चुराह घाटी के तीसा क्षेत्र में एसआईयू टीम द्वारा पकड़ी गई 1.420 किलोग्राम चरस के मामले में हर दिन चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पुलिस की तफ्तीश जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, इस नशा तस्करी नैटवर्क की परतें खुलती जा रही हैं। अब इस मामले में एक और आरोपी की संलिप्तता सामने आ रही है। इसके बाद पुलिस ने अपनी दबिश बढ़ा दी है। गौरतलब है कि पुलिस ने इस मामले में पहले ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, जो वर्तमान में पुलिस रिमांड पर है। रिमांड के दौरान हुई पूछताछ और जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर अब नरेश कुमार नामक व्यक्ति की इस तस्करी में सीधी संलिप्तता सामने आई है। जैसे ही पुलिस ने नरेश कुमार की घेराबंदी शुरू की तो वह फरार होने में कामयाब रहा। वहीं पुलिस की विशेष टीमें आरोपी की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही हैं, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है।
जांच अधिकारियों का मानना है कि पुलिस की कार्रवाई के बीच आरोपी का इस तरह अचानक फरार होना उसके खिलाफ शक की सुइयों को और अधिक गहरा कर रहा है। पुलिस यह भी जांच रही है कि क्या आरोपी को किसी ने कार्रवाई की भनक लगने पर फरार होने में मदद की है। वहीं 1.420 किलोग्राम चरस की यह खेप कहां से आई थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था, पुलिस अब इन कड़ियों को जोड़ने में जुटी है। वहीं दूसरे आरोपी नरेश कुमार की गिरफ्तारी इस मामले में कई बड़े राज खोल सकती है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। एसपी विजय कुमार सकलानी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जांच जारी है।
खाकी पर अज्ञात हमलावरों की पहचान में जुटी पुलिस
वहीं चरस बरामदगी के दौरान एसआईयू टीम पर हुए हमले के मामले में कानून को हाथ में लेने वाले उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने अब तक 17 अज्ञात हमलावरों की पहचान कर ली है। एसडीपीओ सलूणी रंजन शर्मा की देखरेख में गठित विशेष टीम वैज्ञानिक साक्ष्यों और वीडियो फुटेज के आधार पर एक-एक हमलावर का कच्चा चिट्ठा तैयार करेगी। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या यह हमला अचानक हुआ था या फिर पुलिस की कार्रवाई को रोकने के लिए इसे सोची-समझी साजिश के तहत अंजाम दिया गया था।