Edited By prashant sharma, Updated: 28 Nov, 2021 11:20 AM

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज में एक उपचाराधीन महिला की मौत हो गई। थाना प्रभारी पंचरूखी सुभाष चंद ने बताया कि इस थाना के अर्न्तगत एक 31 वर्षीय महिला 20 अक्तूबर के बाद से बेहोशी की हालत मे टांडा में उपचाराधीन थी।
कांगड़ा (कालड़ा) : डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज में एक उपचाराधीन महिला की मौत हो गई। थाना प्रभारी पंचरूखी सुभाष चंद ने बताया कि इस थाना के अर्न्तगत एक 31 वर्षीय महिला 20 अक्तूबर के बाद से बेहोशी की हालत मे टांडा में उपचाराधीन थी। उन्होंने बताया कि महिला शुरू से ही अचेत अवस्था में थी जिस कारण इसका कोई बयान पुलिस के पास नहीं हो सका। इस महिला के पति ने पुलिस को बताया था कि उसकी पत्नी बिस्तर से गिर कर बेहोश हो गई जबकि मायका पक्ष ने आरोप लगाया था कि लड़की पर पति विजय द्वारा प्रताडना की जाती रही है। पुलिस ने मायका पक्ष के आरोप पर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। उसके कुछ समय बाद ही महिला के पति विजय कुमार ने किसी जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। पति को जहरीला पदार्थ खाने के बाद उपचार के लिए टांडा लाया गया जहां वह कोरोना संक्रमित मिला और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक विजय कुमार ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि उसके साडू ने उसे परेशान किया जिसके चलते उसने जहरीला पदार्थ खाया था। आत्महत्या के लिए उकसाने पर आरोपी साडू के खिलाफ धारा 306 में मामला दर्ज किया। पुलिस ने मृतक महिला का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों सौंप दिया है।