Edited By Vijay, Updated: 29 Jun, 2022 09:25 PM

वर्ष 1996 बैच के आईएएस अधिकारी एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी व प्रधान सचिव निर्वाचन मनीष गर्ग को प्रधान सचिव शिक्षा का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। वह इस पद के अतिरिक्त दायित्व से आईएएस अधिकारी डाॅ. रजनीश को भारमुक्त करेंगे।
सचिव जल शक्ति विभाग विकास लाबरू कल होंगे सेवानिवृत्त
शिमला (कुलदीप): वर्ष 1996 बैच के आईएएस अधिकारी एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी व प्रधान सचिव निर्वाचन मनीष गर्ग को प्रधान सचिव शिक्षा का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। वह इस पद के अतिरिक्त दायित्व से आईएएस अधिकारी डाॅ. रजनीश को भारमुक्त करेंगे। इसके अलावा वर्ष 2003 बैच के आईएएस अधिकारी एवं सचिव जल शक्ति विभाग विकास लाबरू 30 जून को सेवानिवृत्त होंगे। उनके कार्यकाल में जल शक्ति विभाग ने बीते 2 साल में कई ऊंचाइयों को छुआ। वर्ष 2020-21 व वर्ष 2021-22 में जल शक्ति विभाग को राष्ट्रीय स्तर पर सबसे अधिक इन्सैंटिव मिला। सरकार की तरफ से जहां दिसम्बर, 2019 तक 7.62 लाख घरों में नल लगाए गए, वहीं बीते 2 साल में 8.44 लाख नल लगाए गए।

हिमाचल प्रदेश को 756 करोड़ का रूरल वाटर सप्लाई प्रोजैक्ट स्वीकृत हुआ। प्रदेश को 742 करोड़ रुपए का सीवरेज प्रोजैक्ट स्वीकृत हुआ। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को 378 करोड़ रुपए, फिन्ना सिंह प्रोजैक्ट को 643 करोड़ रुपए और 8 फ्लड प्रोजैक्टों को 1,138 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए। विकास लाबरू के अलावा एचएएस अधिकारी मस्त राम भारद्वाज, हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवा की अधिकारी एवं संयुक्त सचिव पुष्पलता सिंघा और वरिष्ठ विशेष निजी सचिव इंद्र सिंह पटियाल भी सेवानिवृत्त होंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here