Edited By prashant sharma, Updated: 18 Jan, 2022 12:00 PM

प्रदेश में एक बार फिर एक सड़क हादसे ने एक व्यक्ति की जान ले ली है। पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे 707 पर बड़वाह के पास हुए हादसे में सरिए से भरा टिप्पर खाई में गिर गया। इसमें एक व्यक्ति की मौत होगई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
सिरमौर : प्रदेश में एक बार फिर एक सड़क हादसे ने एक व्यक्ति की जान ले ली है। पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे 707 पर बड़वाह के पास हुए हादसे में सरिए से भरा टिप्पर खाई में गिर गया। इसमें एक व्यक्ति की मौत होगई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार शिलाई के टिब्बी निवासी पिंकू पुत्र सुन्दर सिंह व कमरऊ निवासी रघुबीर पुत्र मदन टिप्पर (एचपी 85-4635) में सरिया लेकर पांवटा साहिब से शिलाई की ओर जा रहे थे। देर रात को पांवटा साहिब शिलाई नेशनल हाईवे पर बड़वास के पास टिप्पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया।
हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए तथा घायलों को गहरी खाई से बाहर निकालकर उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने परिचालक रघुवीर सिंह को मृत घोषित कर दिया तथा चालक पिंकू का उपचार किया जा रहा है। सूचना मिलते ही राजबन पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने बताया बड़वास के पास टिप्पर के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि एक घायल है, जिसका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।