Edited By Jyoti M, Updated: 13 Mar, 2025 10:22 AM

नेशनल हाइवे 103 शिमला मटौर पर दधोल पुल के पास एक व्यक्ति को किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया जिससे व्यक्ति की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना भराड़ी के अंतर्गत आने वाले गाँव दधोल में दधोल पुल के पास सथानीय लोगो ने सुबह...
भराड़ी, (राकेश): नेशनल हाइवे 103 शिमला मटौर पर दधोल पुल के पास एक व्यक्ति को किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया जिससे व्यक्ति की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना भराड़ी के अंतर्गत आने वाले गाँव दधोल में दधोल पुल के पास सथानीय लोगो ने सुबह देखा तो हाइवे पर सड़क के बीच मे एक व्यक्ति मृत अवस्था मे पड़ा हुआ था। उन्होंने इसकी सूचना भराड़ी पुलिस को दी । जिसके बाद थाना से एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस की ओर से सीसीटीवी की जांच की जा रही है।