Edited By Rahul Singh, Updated: 29 Aug, 2024 03:26 PM
क्षेत्र के जाबली के पास एन.एच.-5 पर बुधवार सुबह चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई। गाड़ी चंडीगढ़ से सोलन की तरफ जा रही थी। पर अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। कुछ समय के लिए चंडीगढ़ से शिमला की ओर ट्रैफिक को भी रोका गया।
परवाणू, (विकास): क्षेत्र के जाबली के पास एन.एच.-5 पर बुधवार सुबह चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई। गाड़ी चंडीगढ़ से सोलन की तरफ जा रही थी। पर अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। कुछ समय के लिए चंडीगढ़ से शिमला की ओर ट्रैफिक को भी रोका गया।
अग्निशमन विभाग परवाणू के फायर वाहन चालक ने गाड़ी रोकी और भागकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने ऑफिसर अनिल ने बताया कि गाड़ी का लगभग 3 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है।