Edited By Vijay, Updated: 01 Jul, 2025 08:05 PM

ऊना जिले के ईसपुर गांव में मंगलवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया जब स्वां नदी में अचानक आए तेज बहाव के कारण एक महिला सहित पांच लोग फंस गए। स्थानीय प्रशासन, दमकल विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से सभी को सकुशल बचा लिया गया।
हरोली (दत्ता): ऊना जिले के ईसपुर गांव में मंगलवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया जब स्वां नदी में अचानक आए तेज बहाव के कारण एक महिला सहित पांच लोग फंस गए। स्थानीय प्रशासन, दमकल विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से सभी को सकुशल बचा लिया गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को एक महिला सहित 5 लोग ईसपुर से बसाल की ओर स्वां रास्ते से होकर किसी कार्य हेतु जा रहे थे। जब वह स्वां के बसाल क्षेत्र में पहुंचे तभी स्वां में पानी अधिक मात्रा में तेज बहाव के साथ आ गया और वह लोग पानी में फंस गए। शोर करने पर आसपास के लोगों ने उनकी आवाज सुनी जिसके बाद प्रशासन को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पंडोगा पुलिस चौकी के प्रभारी गुरध्यान शर्मा अपनी टीम सहित मौके पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लेकर बचाव कार्य में जुट गए।
इस दौरान एसडीएम विशाल शर्मा, डीएसपी मोहन रावत सहित दमकल विभाग की 2 गाड़ियों में सवार कर्मचारी बचाव कार्य हेतु पहुंच गए। दमकल विभाग के कर्मियों ने पानी के तेज बहाव में जाकर कार्य शुरू किया, वही पंडोगा पुलिस के प्रभारी सहित अन्य कर्मियों ने भी होंसला दिखाते हुए तेज बहाव का सामना करते हुए बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकाला। होमगार्ड व दमकल विभाग के कमाडैंट विकास सुकलानी अग्निहोत्री, अग्निशमन केंद्र ऊना के प्रभारी अशोक राणा, फायर अधिकारी सुरेश कुमार, जयपाल शर्मा, अशोक कुमार, मुकेश कुमार, चंद्रमोहन, अमित कुमार, सुरजीत सिंह, पंडोगा पुलिस चौकी के प्रभारी गुरध्यान शर्मा, चैन सिंह, सुनील कुमार तीर्थंरम, शकीर मोहम्मद व पंकज कुमार सहित अन्य सदस्यों ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
जिन लोगों को रैस्क्यू किया गया है, उनमें 35 वर्षीय ममता देवी निवासी बिहार, 18 वर्षीय रणजीत मौर्य निवासी यूपी, 16 वर्षीय रितिक सैनी निवासी यू.पी., 32 वर्षीय भूपेंद्र निवासी यूपी व 40 वर्षीय बबलू निवासी बिहार हैं। गौरतलब है कि इस रैस्क्यू मुहिम में दमकल विभाग ने रिमोर्ट कंट्रोल लाइफब्वाय का पहली बार इस्तेमाल किया, वही लाइफ जैकेट्स का भी इस्तेमाल किया गया। मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों सहित अन्य लोगों ने बचाव कर्मियों के हाैसले की तारीफ की और उन्हें प्रशासन व सरकार द्वारा सम्मानित किए जाने की मांग भी की। उन लोगों का कुत्ता व साइकिल भी बाढ़ से बाहर निकाले गए।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक